जमशेदपुर : अब देश में जहां भी रेल ओवरब्रिज बनेगा इसका पूरा निर्माण रेलवे ही कराएगा। पहले रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज रेलवे बनाता था और पहुंच पथ का निर्माण पथ निर्माण विभाग कराता था। इस वजह से योजना उलझ जाती थी और रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में कई साल लग जाते थे। जमशेदपुर में जुगसलाई का रेलवे ओवरब्रिज इस लेट लतीफी की मिसाल है।
मगर, अब सरकार ने फैसला किया है कि रेलवे ओवरब्रिज के पहुंच पथ के निर्माण में राज्य सरकार का कोई लेना देना नहीं होगा। रेलवे ही रेल लाइन के ऊपर ब्रिज बनाएगा और फिर पहुंच पथ का भी निर्माण कराएगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि, रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की योजना में कोई अडचन नहीं आए और इसे जल्द पूरा कर लिया जाए। इसी तरह, बारीगोड़ा में भी आरओबी बनना है। इसकी लागत 68 करोड़ है। इस ब्रिज में भी पथ निर्माण विभाग को अब कुछ नहीं करना है।
गोविंदपुर आरओबी से आरसीडी का लेना-देना नहीं
अब गोविंदपुर रेलवे ओवरब्रिज से राज्य सरकार का कोई लेना देना नहीं है। अब रेलवे ही पूरे ओवरब्रिज का निर्माण कराएगा। रेलवे रेल लाइन के ऊपर तो रेलवे ब्रिज बनाएगा ही। अब पहुंच पथ का निर्माण भी वही कराएगा। रेलवे द्वारा पूरे ओवरब्रिज के निर्माण का निर्णय होने के बाद अब पथ निर्माण विभाग इस योजना से दूर हो गया है। इस आरओबी से पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) की जान छूट गई है।
पहुंच पथ पर अतिक्रमण के चलते अटका है गोविंदपुर आरओबी
गोविंदपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की योजना काफी पुरानी है। इसके पहुंच पथ पर काफी अतिक्रमण है। लगभग 93 संरचनाएं टूटनी हैं। इस वजह से इसका निर्माण अटका हुआ है। तीन साल पहले छोटा गोविंदपुर में ग्राम सभा का आयोजन हुआ था। ग्राम सभा ने योजना को मंजूरी दे दी थी। मगर, बताया जा रहा है कि समय बीत जाने की वजह से ग्राम सभा की मंजूरी की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है। अब रेलवे को इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए ग्राम सभा की मंजूरी दोबारा लेनी होगी। इस रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास पिछले साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनलाइन किया था।
यू आकार का बनना है रेलवे ओवरब्रिज
हावड़ा-मुंबई अतिव्यस्त रेल लाइन पर गोविंदपुर है। यहां 70 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनना है। यह रेलवे ओवरब्रिज यू आकार का बनना है। पहले इसका पहुंच पथ सीधा बनना था। मगर, पहुंच पथ के रास्ते में काफी अतिक्रमण को देखते हुए इसे यू आकार का बनाने का फैसला हुआ है।
2017 में मिली थी आरओबी को मंजूरी
गोविंदपुर में आरओबी को आठ साल पहले प्रशासनिक मंजूरी मिली थी। मगर इसके निर्माण में तरह-तरह के अवरोध आने लगे। इस वजह से इस आरओबी का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है। पिछले साल फरवरी में इसका आनलाइन शिलान्यास होने के बाद माना जा रहा था कि ओवरब्रिज का काम शुरू होगा। मगर, अब तक काम शुरू नहीं होने से लोग चिंतित हैं।