Home » Deoghar Crime News : देवघर के एचडीएफसी बैंक में करोड़ों की डकैती

Deoghar Crime News : देवघर के एचडीएफसी बैंक में करोड़ों की डकैती

Deoghar HDFC Bank Robbery : बुर्का व हेलमेट पहनकर घुसे थे हथियारबंद अपराधी, मेन गेट लॉक कर भागे

by Rakesh Pandey
HDFC Bank branch in Deoghar where robbers looted crores of rupees, police investigating the major bank robbery case.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : मधुपुर में राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती (Deoghar HDFC Bank Robbery) हो गई। बताया जाता है कि करीब छह की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक में घुसे और हथियार का भय दिखाकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बुर्का व हेलमेट पहने अपराधियों ने सभी को एक जगह बैठने को कहा और करोड़ों रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार, अपराधी पूरी योजना बनाकर बैंक में घुसे थे। उन्होंने सबसे पहले बैंक के कर्मचारियों और अपने काम से आए ग्राहकों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। वारदात के बाद अपराधी बाहर से मेन गेट को लॉक कर भागे। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नागेंद्र मंडल और सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद नईम अंसारी दल-बल के साथ बैंक पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

इसके साथ ही पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए बैंक और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि कितने रुपये की लूट हुई है।

Read Also: Dhanbad News: धनबाद के वासेपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ शव

Related Articles

Leave a Comment