Home » रोहित शर्मा ने बना दिया ऐसा रिकार्ड कि पूरी दुनिया रह गई हैरान

रोहित शर्मा ने बना दिया ऐसा रिकार्ड कि पूरी दुनिया रह गई हैरान

by Rakesh Pandey
Rohit Sharma, Rohit Century, Test Century Rohit sharma, New Record of sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ओर कमाल कर दिया। अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से एक बड़ा रिकार्ड बना दिया है जो किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। रोहित शर्मा की इस पारी की सराहना विश्वभर में हो रही है।

बंद हुई कप्तानी पर सवाल उठानेवालों की जुबान
रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाने वालों की जुबान अब बंद हो गई है। हर कोई वाह.. रोहित वाह…रोहित कर रहा है। वैसे भी कहा जाता है कि अगर रोहित शर्मा क्रीज पर हैं तो रिकार्ड अपने आप बनते हैं। चूंकि, इनके बल्ले से रनों की वर्षा होती है। फिलहाल रोहित शर्मा की चर्चा इसलिए विश्वभर में हो रही है क्योंकि इन्होंने न सिर्फ कप्तानी पारी खेली बल्कि मात्र 35 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया, जो टेस्ट मैच में उनका सबसे तेज अर्धशतक है।

टेस्ट मैच में टी-20 का दिखा रोमांच
इस दौरान उन्होंने मैदान के हर तरफ बड़े-बड़े स्ट्रोक लगाए, जिसका आनंद दर्शकों ने भी खूब लिया। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि टेस्ट मैच में 20-20 जैसा नजारा देखने को मिलेगा। उन्होंने कुल 44 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे।

भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई बढ़त
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज पर बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन पहले सेशन में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर ढेर कर दिया है। इसके बाद दूसरी पारी में 183 रन की बढ़त के साथ भारतीय टीम अपनी पारी की शुरुआत की। इसके बाद तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए भारत की कुल बढ़त 301 रन की हो चुकी है। शुभम गिल 10 रन और ईशान किशन 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

बेमिसाल, 11.5 ओवर में 98 रन की साझेदारी
दूसरी पारी की शुरुआत विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा व यशस्वी जायसवाल करने उतरे। इस दौरान दोनों बल्लेबाज आक्रामक नजर आए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 183 रन की लीड के बाद ये दोनों बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे। इसलिए दोनों ने तेज गति से रन बनाने का निर्णय लिया। ताकि जीत हासिल हो सके। चूंकि, आज चौथा दिन है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ 11.5 ओवर में 98 रन की साझेदारी की।

रोहित-यशस्वी के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 35 गेंद में पूरा किया। वहीं रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया। भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड बना लिया। दोनों बल्लेबाजों ने 5.3 ओवर में 50 रन पूरे किए। इस साझेदारी में रोहित शर्मा ने 27 रन (21 गेंद) और यशस्वी जायसवाल ने 20 रन (13 गेंद) का योगदान दिया।

Related Articles