RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के कांस्टेबल की सतर्कता से एक महिला यात्री को नया जीवन मिल गया। घटना सोमवार रात की है, जब ट्रेन संख्या 18086 खड़गपुर मेमू के प्रस्थान के दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई।
ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संजय भगत ने बिना देर किए महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम आशा कुमारी बताया। वहीं पति का नाम सुनील उरांव (अकाशी थाना, भंडरा, लोहरदगा) बताया। महिला ने बताया कि वह लोहरदगा जाने के लिए रांची आई थी, लेकिन गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई। जब ये पता चला कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गई है तो जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की और गिर पड़ी।

														
