RANCHI: रांची रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल और क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच टीम द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
पहले मामले में यात्री सूरज कुमार ने रेल मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 अगस्त को प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर चार्जिंग के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई। आरोपी ने संपर्क करने पर मोबाइल लौटाने के बदले 4000 की मांग की। इसके बाद उसे स्टेशन बुलाया गया। आरपीएफ और सीआईबी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश दुबे को रिजर्वेशन काउंटर के पास से धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से दो एंड्रॉयड फोन मिले, जिनमें एक शिकायतकर्ता का पोको मोबाइल और दूसरा वीवो फोन था। आरोपी को जीआरपी को सौंपते हुए केस दर्ज किया गया।
वहीं दूसरे मामले में विशेष निगरानी के दौरान आरपीएफ ने मिन्ताज अंसारी को प्लेटफार्म 1 ए से संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी में तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए। उसी समय एक फोन पर कॉल आने पर पता चला कि वह फोन ओमप्रकाश सिंह लोहरदगा का है, जिसे ट्रेन में चढ़ते समय चोरी कर लिया गया था। पहचान और शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंपा गया।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची में होगा सांसद खेल महोत्सव, मैराथन में शामिल होंगे 25000 युवा