Home » Ramgarh News : रामगढ़ में पंचवटी अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़कर 20 लाख रुपए से अधिक की चोरी

Ramgarh News : रामगढ़ में पंचवटी अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़कर 20 लाख रुपए से अधिक की चोरी

Ramgarh News : खराब पड़े हुए हैं अपार्टमेंट के अधिकतर CCTV कैमरे, जांच में जुटी पुलिस

by Mujtaba Haider Rizvi
Theft reported in Panchwati Apartment Ramgarh after three flats were broken into
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh : रामगढ़ के प्रतिष्ठित पंचवटी अपार्टमेंट में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां सी ब्लॉक के तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर 20 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और नकदी पार कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अपार्टमेंट के बाहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।

परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए हैं महाप्रबंधक

अपार्टमेंट के अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताते हैं कि चोरों ने सबसे पहले सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 304 में चोरी की। इसके बाद फ्लैट नंबर 305 और फ्लैट नंबर 104 का भी ताला तोड़कर यहां चोरी की। फ्लैट नंबर 104 में बिहार फाउंड्री के महाप्रबंधक सिंधु राज सिंह रहते हैं। वह परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए हैं। उनके घर में कितनी की चोरी हुई है। अभी पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी सिंधु राज सिंह को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सिंधु राज सिंह जब लौटेंगे तब पता चलेगा कि उनके फ्लैट से कितने की चोरी हुई है। मनीष कुमार के फ्लैट से 20 लाख रुपए के जेवरात और ₹50 हजार नकद की चोरी हुई है। मनीष कुमार पंजाब नेशनल बैंक की गिद्दी शाखा के मैनेजर हैं। ‌

एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो चोर

पुलिस ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट भी लिए हैं। पुलिस का कहना है कि फ्लैट नंबर 104 के पास एक सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में मिला है। इसमें पुलिस को चोरों का फुटेज भी दिखा है। दो चोर फ्लैट के अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह लोग चेहरे को कपड़े से ढके हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सोसाइटी के लोगों से कहा गया है कि वह नए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

Read Also: Ramgarh News: रामगढ़ में बैंक मैनेजर के बंद अपार्टमेंट का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिए 40 लाख रुपए के गहने व कैश

Related Articles

Leave a Comment