Home » Jharkhand Cyber Crime : आरटीओ के फर्जी ई-चालान से करते थे ठगी, पुलिस ने तीन को दबोचा

Jharkhand Cyber Crime : आरटीओ के फर्जी ई-चालान से करते थे ठगी, पुलिस ने तीन को दबोचा

by Rakesh Pandey
Jharkhand Cyber Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा जिले में आरटीओ ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जी ई-चालान के नाम पर ठगी करने वाले तीन युवकों को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुर्गापुर कोचागोड़ा गांव के पास पलास जंगल में वारदात को अंजाम देते हुए दबोच लिया। आरोपियों में सुब्दीडीह निवासी अल्ताफ अंसारी, इम्तियाज अंसारी व कोरीडीह गांव निवासी मकबूल अंसारी शामिल है। तीनों साइबर अपराध में संलिप्त थे।
प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने शनिवार को साइबर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि दुर्गापुर में कोचागोड़ा गांव के पास जंगल में साइबर ठगी गतिविधि चल रही है। इसी आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और छापेमारी की गई। यहां से तीनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और 1 वोटर आई कार्ड बरामद किया गया।

Jharkhand Cyber Crime : कई राज्यों के लोगों को ठगा

ये अपराधी झारखंड, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अपनी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आरटीओ ई-चालान और एपीके फाइल इंस्टॉल कराने के नाम पर लोगों को झांसा देते थे और उनकी गोपनीय जानकारी प्राप्त करके उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे।

Jharkhand Cyber Crime : गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक हीरालाल महतो, विनोद सिंह और अन्य पुलिसकर्मी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।

Read Also- Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाने के एसआई पर दुकानदार से गाली-गलौज का आरोप, सीसीटीवी फुटेज वायरल, कार्रवाई की मांग

Related Articles

Leave a Comment