Home » पाकुड: ठेला चलाकर परिवार चलाता था सद्दाम, तालाब में डूबने से हो गई मौत

पाकुड: ठेला चलाकर परिवार चलाता था सद्दाम, तालाब में डूबने से हो गई मौत

by Rakesh Pandey
patna-news-two-students-drowned-in-ganga-during-bath-one-died-while-taking-selfie
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पाकुड़ : जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथकाठी प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित तालाब में शुक्रवार की सुबह रोज की तरह कुछ बच्चे नहा रहे थे। अचानक शोर मचने लगा और आसपास के लोगों का ध्यान गया। तालाब में स्नान कर रहे बच्चों के हल्ला करने के बाद लोगों को पता चला कि तालाब में एक व्यक्ति डूब गया है। आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे। तालाब से व्यक्ति को निकाला गया। पता चला कि उसकी मौत हो गई है।

ठेला चलाकर परिवार चलाता था सद्दाम, मिर्गी की थी बीमारी

जानकारी लेने पर पता चला कि स्नान करने के दौरान हाथकाठी गांव निवासी 35 वर्षीय सद्दाम अंसारी डूबा है और उसकी मौत हो गई। यह तालाब कन्हाई सोरेन की है। मृतक सद्दाम ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक को मिर्गी की बीमारी थी।

तालाब में सिर्फ छह फीट है पानी
मृतक सद्दाम अंसारी के परिवारवालों ने बताया कि सद्दाम सुबह करीब 11 बजे कन्हाई सोरेन के निजी तालाब में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान ही वह पानी में डूब गया। काफी देर तक वह पानी के अंदर रहा। इस तालाब में छह फीट पानी है। तालाब में कुछ बच्चे भी स्नान कर रहे थे। बच्चों के हल्ला करने के बाद लोगों को पता चला कि तालाब में एक व्यक्ति डूब गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलने पर एएसआइ शिवानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों की सहायता से सद्दाम के शव को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को पता चलते ही पत्नी तनुजा का रो-रोकर बुरा होल हो गया। तनुजा ने बताया कि पति बाजार में ठेला चलाने का काम करता था। उसी से परिवार चलता था। बताया कि उनका एक नौ वर्ष का बेटा है। परिवार चलाना अब मुश्किल हो जाएगा।

READ ALSO : ढलाई मशीन लदा पिकअप वैन ट्रक से टकराया, एक की मौत, चार गंभीर

Related Articles