Home » Koderma News: KG के छात्र के साथ बर्बरता, प्रिंसिपल ने इतना पीटा कि कराना पड़ा भर्ती

Koderma News: KG के छात्र के साथ बर्बरता, प्रिंसिपल ने इतना पीटा कि कराना पड़ा भर्ती

Koderma News in hindi: नोट्स की कॉपी पानी में भिगोने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई। इस मामले में परिजनों की ओर से दर्ज कराई शिकायत क आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

by Reeta Rai Sagar
Principal of Sai International School in Koderma beats 7-year-old UKG student
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा: कोडरमा जिले के असनाबाद स्थित साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस स्कूल में यूकेजी कक्षा में पढ़ने वाले सात वर्षीय छात्र राज कुमार के साथ स्कूल के ही प्रिंसिपल द्वारा कथित रूप से मारपीट की गई। यह घटना शुक्रवार की है। छात्र के परिजनों ने शनिवार को नवलशाही थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

डंडे से पिटाई, शरीर पर गंभीर चोट के निशान


परिजनों का आरोप है कि छात्र ने जब अपनी नोट्स की कॉपी पानी में भिगो दी, तो इस पर स्कूल के प्रिंसिपल रितेश कुमार ने गुस्से में आकर उसे डांटने के साथ डंडे से पीटा। इस मारपीट में बच्चे के शरीर पर गंभीर चोट के निशान आ गए हैं और कई जगह त्वचा छिल गई है।

स्कूल में मिली जानकारी, निजी क्लिनिक में कराया इलाज


राज कुमार के मामा भानु सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार को अचानक स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बच्चे को तुरंत नवलशाही स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया।

पुलिस जांच में जुटी, कानूनी कार्रवाई की तैयारी

नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रिंसिपल ने मानी गलती, परिजनों से मांगी माफी

इस पूरे घटनाक्रम पर स्कूल के प्रिंसिपल रितेश कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि छात्र ने पिछले छह महीनों के नोट्स को नुकसान पहुंचा दिया, जिससे वह आक्रोश में आकर यह अनुचित कदम उठा बैठे। उन्होंने छात्र के परिजनों से माफी भी मांगी है।

Also Read: Koderma Road Accident News : कोडरमा में हाईवा पलटने से चालक की मौत, अन्य हादसों में तीन घायल

Related Articles