मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जब बांद्रा स्थित अपने घर पर हमले के दौरान लहूलुहान हो गए, तब उन्हें भजन सिंह राणा नाम के ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, अब इस मामले में ड्राइवर भजन सिंह राणा का बयान सामने आया है। एक इंटरव्यू में राणा ने कहा कि सैफ अली खान ने न केवल समय पर की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है, बल्कि उन्हें फाइनेंशियल हेल्प की भी पेशकश की। हालांकि, उन्हें कितना पैसा मिला, इस पर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
मैंने उनसे वादा किया है और मैं वादा नहीं तोड़ूंगा
हालांकि, कई खबरों में दावा किया गया कि उत्तराखंड के रहने वाले भजन सिंह राणा को सैफ अली खान से करीब 50,000 रुपये मिले हैं, लेकिन जब राणा से पैसों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं बता सकते कि कितने पैसे मिले। उन्होंने कहा, मैंने उनसे (सैफ अली खान से) वादा किया है और मैं इस पर कायम रहूंगा। लोगों को इस बारे में जो भी अटकलें लगानी है, लगाने दीजिए। लोगों को कहने दीजिए कि उन्होंने मुझे 50,000 या एक लाख रुपये दिए, लेकिन मैं इस रकम का खुलासा नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने मुझसे यह जानकारी साझा न करने का अनुरोध किया है और मैं उनसे किया अपना वादा निभाऊंगा, जो भी हो, यह उनके और मेरे बीच की बात है।
अस्पताल में भी सैफ औऱ उनके पिरवार से मिले थे राणा
लेकिन राणा ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने उन्हें अलग से 11,000 रुपये दिए। राणा ने यह भी बताया कि मंगलवार, 21 जनवरी को वो सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनकी मां शर्मिला टैगोर के पैर छुए।
उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। ऑटो ड्राइवर राणा ने बताया कि सैफ अली खान ने उनके संपर्क में रहने का वादा किया है।
बता दें कि 16 जनवरी की रात बांद्रा इलाके के एक अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित सैफ अली खान के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किए। इसके बाद सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। अभिनेता को मंगलवार शाम को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
उधर, मुंबई पुलिस ने हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस के अनुसार, शहजाद अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम बदलकर विजयदास रख लिया था। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। हालांकि खबर यह भी आई कि आरोपी को इस बात की खबर नहीं थी कि उसने किसी एक्टर को चाकू मारा है।