Jamshedpur (Jharkhand) : आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से, शुक्रवार को साकची थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता से सहयोग और सद्भाव बनाए रखने की अपील करना था।
Sakchi Durga Puja Peace Committee
बैठक की अध्यक्षता साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने की, जबकि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर आरक्षी उपाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, यातायात प्रभारी शंकर कुमार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी हंस तरनिश कुमार, और जुस्को के पदाधिकारी श्राजीव कुमार शर्मा उपस्थित रहे। साकची थाना के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में बाल मंदिर, चेनाब रोड, आम बगान और उत्कल पूजा समिति समेत कई पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विसर्जन के दिन सहयोग पर विशेष जोर
बैठक में पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए, जिसके बाद दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। यह तय किया गया कि प्रतिमा विसर्जन के दिन सभी शांति समिति के सदस्य साकची बड़ा गोलचक्कर के पास इकट्ठा होंगे और मानगो के स्वर्णरेखा घाट पर मूर्ति विसर्जन तक प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
Sakchi Durga Puja Peace Committee
बैठक में विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता करने और भीड़ को नियंत्रित करने पर भी जोर दिया गया। विसर्जन प्रक्रिया के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समिति सदस्यों को दोपहर से लेकर देर रात तक सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने पर भी सहमति बनी।
थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने सभी से शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “दुर्गा पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है और इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
नगर आरक्षी उपाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने भी जनता से अनुशासन और सहयोग की अपील की। सभी पूजा समितियों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।