Home » Jamshedpur News : साकची में टैंक रोड और मछली बाजार की दो दुकानों में पुलिस का छापा, भारी मात्रा में डेंड्राइट जब्त

Jamshedpur News : साकची में टैंक रोड और मछली बाजार की दो दुकानों में पुलिस का छापा, भारी मात्रा में डेंड्राइट जब्त

Jamshedpur News : गुप्त सूचना पर साकची थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एसएसपी के निर्देश पर चल रहा है मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान

by Mujtaba Haider Rizvi
Police raid at Sakchi Tank Road fish market shops in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : साकची में पुलिस ने दो दुकानों में छापामारी कर बड़े पैमाने पर डेंड्राइट और व्हाइटनर जब्त किया है। पुलिस ने दो दुकानदारों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह रेड सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे डाली गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि साकची के टैंक रोड पर मिनरल वाटर की एक दुकान में नशे की सामग्री मिलती है। इस पर साकची थाना पुलिस ने यहां छापामारी की। छापामारी में दुकान से बड़े पैमाने पर डेंड्राइट और व्हाइटनर बरामद हुआ। इन दोनों का प्रयोग नशे के लिए किया जाता है।

तीन ऑटो में भरकर ले जाई गई नशे की सामग्री

पुलिस ने मछली बाजार के पास भी एक दुकान में छापामारी की है। यहां से भी बड़ी संख्या में नशे का सामान डेंड्राइट, व्हाइटनर आदि बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। दोनों दुकानों से तीन ऑटो में भरकर नशे की सामग्री ले जाई गई है।

गौरतलब है कि एसएसपी पीयूष पांडे के आदेश पर पुलिस जिले भर में मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में साकची थाना पुलिस ने यह छापामारी की है।

Read Also: Jamshedpur News : बिरसानगर में बढ़ रहा नशाखोरी व अवैध लोहा टाल का संचालन, जानें भाजपाइयों ने थाना प्रभारी से क्या कहा

Related Articles

Leave a Comment