Jamshedpur : साकची में पुलिस ने दो दुकानों में छापामारी कर बड़े पैमाने पर डेंड्राइट और व्हाइटनर जब्त किया है। पुलिस ने दो दुकानदारों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह रेड सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे डाली गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि साकची के टैंक रोड पर मिनरल वाटर की एक दुकान में नशे की सामग्री मिलती है। इस पर साकची थाना पुलिस ने यहां छापामारी की। छापामारी में दुकान से बड़े पैमाने पर डेंड्राइट और व्हाइटनर बरामद हुआ। इन दोनों का प्रयोग नशे के लिए किया जाता है।
तीन ऑटो में भरकर ले जाई गई नशे की सामग्री
पुलिस ने मछली बाजार के पास भी एक दुकान में छापामारी की है। यहां से भी बड़ी संख्या में नशे का सामान डेंड्राइट, व्हाइटनर आदि बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। दोनों दुकानों से तीन ऑटो में भरकर नशे की सामग्री ले जाई गई है।
गौरतलब है कि एसएसपी पीयूष पांडे के आदेश पर पुलिस जिले भर में मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में साकची थाना पुलिस ने यह छापामारी की है।

