Home » बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी Salman Khan की सिक्योरिटी, दहशत में एक्टर का परिवार!

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी Salman Khan की सिक्योरिटी, दहशत में एक्टर का परिवार!

सलमान खान 1998 के काले हिरण मामले के बाद से बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। एक्टर को कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं। अप्रैल में उनके घर के बाहर चेतावनी के तौर पर गोलियां भी चलाई गई थी।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के बाद एक्टर सलमान खान के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जहां सलमान खान अपने परिवार के साथ रहते हैं।

सलमान खान, बाबा सिद्दीकी से करीबी रिश्ता साझा करते थे। बाबा की ग्रैंड इफ्तार पार्टीज में कोई हो न हो, पर सलमान खान जरूर होते थे। बाबा ही थे जिन्होंने, सलमान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चल रही टेंशन को ख़त्म किया था। हाल ही में जब बाबा सिद्दीकी को गोली मारने की खबर आयी, तब सलमान आधी रात को उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, इलाज के दौरान बाबा सिद्दीकी ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मदद करने वालों को खुली चेतावनी भी दी है। इन सभी चीजों के मद्देनजर सलमान खान के घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

बाबा की हत्या के बाद सलमान के परिवार में भी दहशत

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान का परिवार डरा हुआ है। एक्टर की सुरक्षा को लेकर पूरा परिवार काफी चिंतित नजर आ रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलमान के परिवार ने बड़ा फैसला लिया है। सलमान खान के परिवार ने उनके दोस्तों और करीबियों से अपील की है कि वे फिलहाल उनसे मिलने की कोशिश न करें और दूरी बनाए रखें।

काला हिरण मामले से शुरू हुई जंग

सलमान खान 1998 के काले हिरण मामले के बाद से बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। एक्टर को कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं। अप्रैल में उनके घर के बाहर चेतावनी के तौर पर गोलियां भी चलाई गई थी। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए, बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की मदद करने वाले हर एक व्यक्ति के लिए चेतावनी भरा फेसबुक पोस्ट जारी किया।

इन दो पंजाबी सिंगर्स पर भी बिश्नोई गैंग की नजर

पुलिस के सोर्स अनुसार, सिद्दीकी के अलावा, अन्य दो सेलिब्रिटीज पर भी बिश्नोई गैंग नजर रखे हुए है। गैंग के मुताबिक, ये दो सेलेब्स, सलमान खान के करीबी हैं। पिछले साल नवंबर में कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर गोलियां चलाई गईं थीं। बिश्नोई गैंग ने कहा था कि गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान खान की प्रशंसा की थी और उनके साथ “भाई जैसा व्यवहार” किया था, जिसके कारण गोलीबारी की गई थी।

गिप्पी ग्रेवाल के अलावा, इस साल सितंबर में कनाडा में ही सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर गोलियां चलाई गईं। बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने उस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। गैंग के मुताबिक, ढिल्लों ने एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था जिसमें सलमान खान भी नजर आ रहे थे।

क्यों है सलमान से बिश्नोई गैंग की दुश्मनी?

सलमान खान से बिश्नोई गैंग की दुश्मनी 1998 में ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के वक्त से चली आ रही है। दरअसल, सलमान का नाम जोधपुर के बावड़ में काले हिरणों की शूटिंग में शामिल है। काले हिरणों को पवित्र मानने वाला बिश्नोई समुदाय, सलमान की इस हरकत से बेहद नाराज हो गए थे। अपनी नाराजगी का ही बदला वे इस तरह सलमान से ले रहे हैं।

Related Articles