एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म के साथ दोनों की जोड़ी एक लंबे समय के बाद फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिली है। यशराज बैनर तले बनी टाइगर 3 की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया। एस्टिमेट कलेक्शन के बाद अब टाइगर 3 का कन्फर्म कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
पहलेही दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड को कर दिया था ध्वस्त
फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था। इतना ही नहीं, बॉलीवुड में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली ऑलटाइम के लिए टॉप 10 फिल्मों में अपना नाम भी बना लिया, जो कि बहुत बड़ी बात है। फिल्म की टोटल पांच दिनों के कलेक्शन की बात की जाए, तो फिल्म ने पहले ही दिन देशभर से लगभग 44 करोड़ 50 लाख रुपये से ओपनिंग लिया था, जिसमे केवल हिंदी वर्जन का ओपनिंग लगभग 43 करोड़ 50 लाख रुपये है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 94 करोड़ 80 लाख रुपये से ओपनिंग लिया था।
एक्शन लुक में नजर आ रहे हैं भाईजान
फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक जबरदस्त एक्शन लुक में नजर आते हैं, तो वहीं उनके साथ इमरान हाश्मी और कैटरीना कैफ भी दिखाई देते हैं। इसके अलावा, इस फिल्म में हमें शाहरुख खान की भी जबरदस्त कैमियो देखने को मिलती है। वहीं, अंत में ऋतिक रोशन का भी थोड़ा बहुत कैमियो देखने को मिलता है। इस वजह से ऑडियंस को और भी ज्यादा फिल्म अट्रैक्ट करने में कामयाब रही। फिल्म को 300 करोड़ रुपये का भारी बजट में बनाया गया और इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में ऑल ओवर इंडिया में लगभग 6000 के करीब स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। दुनियाभर में ये फिल्म लगभग 9000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स में चली है।
न्यूजीलैंड-इंडिया के सेमी फाइनल के कारण पड़ा असर
सलमान खान के लिए साल 2023 की शुरुआत ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन ‘टाइगर-3’ की रफ्तार को देखकर इस बात की उम्मीद लगाई जा सकती है कि साल का अंत दबंग खान के लिए जरूर अच्छा रहने वाला है। बता दें कि बुधवार की सुबह के शोज तो टाइगर 3 के अच्छे गए, लेकिन शाम को न्यूजीलैंड और इंडिया के सेमी फाइनल मैच की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर देखने को मिला। थिएटर्स में फिल्म के दूसरे दिन फिल्म की कलेक्शन में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला। फिल्म दूसरे दिन लगभग 59 करोड़ की ताबड़तोड़ कलेक्शन करने में कामयाब रही।
वहीं, तीसरे दिन माना जा रहा था कि फिल्म के कलेक्शन में और भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकता है। फिल्म तीसरे दिन लगभग 44 करोड़ रुपये की शानदार कलेक्शन करने में सक्सेस रही, जिससे फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही ऑल ओवर इंडिया से लगभग 147 करोड़ 50 लाख रुपये तक के कलेक्शन कर चुकी थी। हालांकि, चौथे दिन भारत-न्यूजीलैंड के सेमी फाइनल मैच की वजह से फिल्म को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। पांचवें दिन की कलेक्शन की बात करें, तो आज इस फिल्म को ऑडिएंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
आज फिल्म ने 4 करोड़ 28 लाख रुपये की कलेक्शन ऑलओवर इंडिया से कर ली है, जहां फिल्म के लगभग 1,91,715 टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है और अभी इसे छुट्टी का पूरा फायदा छठ में भी मिलने वाला है। फिल्म ने अबतक कुल 169.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है।
2012 में रिलीज हुई थी फिल्म ‘एक था टाइगर’
साल 2012 में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हुई थी। साल 2019 में फिल्म ‘वॉर’ रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म ‘पठान’ आई। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। आदित्य चोपड़ा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 हजार के आस-पास की कमाई कर चुकी हैं और ये इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है। फिल्म को 10 में से 8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है और इसे फिल्मी समीक्षक अच्छे स्टार्स भी दे रहे हैं।
रविवार से पहले पार होगा 200 का आंकड़ा
अली अब्बास जफर और कबीर खान के बाद अब इस बार मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी टाइगर फ्रैंचाइजी का तीसरा इंस्टॉलमेंट यानी टाइगर 3 को लेकर ऑडियंस के बीच पहले से ही क्रेज बना हुआ था और फिल्म जैसा ही रिलीज हुई, वाकई में फिल्म को ऑडियंस का ताबड़तोड़ रिस्पॉन्स मिला। सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ने अब तक टोटल 169.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया है। जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस संडे से पहले-पहले टाइगर 3 इंडिया में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। टाइगर 3 को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 30 करोड़ रुपए की और कमाई करनी है। ग्रॉस इंडिया में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
READ ALSO : रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ का टीजर रिलीज, क्रिकेटर कपिल देव का भी फिल्म में कैमियो