नई दिल्ली: सैमसंग का एक और नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। Samsung Galaxy F34 5G के अंदर इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें एक ग्रीन और दूसरा ब्लैक है इसे आप फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते हैं। इसे लेकर कंपनी ने कई बड़े दावे किए हैं। ऐसे में Samsung के इस नए स्मार्ट फोन के खूबियों के बारे में इस रिपोर्ट में……
जानिए क्या है कीमत
अगर इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत क्रमश: 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है। स्मार्टफोन पर कंपनी 2,000 रुपए का बैंक ऑफर भी दे रही है। अगर आप फोन को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। HDFC के अलावा दूसरे बैंक कार्ड्स पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा की कंपनी के इस स्पार्ट फोन का किस तरह का रिस्पांस मिलता है।
स्पेसिफिकेशन:
अगर इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.46 इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ,Exynos 1280 प्रोसेसर है। इसके साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा 13MP का है। Samsung ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 2 दिन तक चल सकती है।