Home » संजय राउत का दावा- अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने RSS कार्यालय गए थे पीएम मोदी

संजय राउत का दावा- अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने RSS कार्यालय गए थे पीएम मोदी

मीडिया को संबांधित करते हुए शिव सेना (UBT) नेता ने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मोदी के उत्तराधिकारी का चयन करेगा और उनका उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: शिव सेना (UBT) के कट्टर नेता संजय राउत ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित RSS कार्यालय गए थे, ताकि अपने त्यागपत्र की घोषणा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अगला प्रधानमंत्री महाराष्ट्र से होगा।
मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे गुट के शिव सेना नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी RSS कार्यालय गए थे ताकि अपना इस्तीफा घोषित कर सकें।

राउत ने कहा-10-11 सालों से RSS मुख्यालय नहीं गए थे मोदी

संजय राउत ने कहा, ‘मेरी जानकारी के अनुसार, उन्होंने 10-11 सालों में कभी RSS मुख्यालय का दौरा नहीं किया। RSS नेतृत्व में बदलाव चाहता है। अब पीएम मोदी इस्तीफा दे रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, RSS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी का चयन करेगा और वह व्यक्ति महाराष्ट्र से होगा। इसलिए मोदी को नागपुर बुलाया गया था ताकि एक बंद कमरे की बैठक में इस पर चर्चा की जा सके।

कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने भी राउत से जताई सहमति
कांग्रेस के एक नेता हुसैन दलवाई ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह संजय राउत की बात से सहमत हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जो उन्होंने कहा वह सही है। वे 75 साल के पार हो चुके नेताओं को रिटायर कर देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी उम्रदराज हो रहे हैं, तो शायद अब रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हों। वह शायद वहां जाकर RSS को खुश करने के लिए गए होंगे।

RSS मुख्यालय जानेवाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं मोदी
RSS के एक अधिकारी ने बताया, ‘पीएम मोदी रविवार को RSS मुख्यालय पहुंचे थे। इस तरह से वह RSS मुख्यालय जाने वाले दूसरे वर्तमान प्रधानमंत्री बन गए। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान RSS मुख्यालय का दौरा किया था।’

मोदी ने किया माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास
पीएम मोदी ने अपने नागपुर दौरे के दौरान माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास भी किया, जो माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर का नया विस्तार भवन है। इसे RSS पूर्व प्रमुख दिवंगत माधव राव गोलवलकर के नाम पर नामित किया गया है। नागपुर दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RSS को भारत की अमर संस्कृति और आधुनिकीकरण का “वटवृक्ष” बताया, जिसका आदर्श और सिद्धांत राष्ट्रीय चेतना की रक्षा करना है।

भारतीय संस्कृति और आधुनिकीकरण का प्रतीक है RSS: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘RSS वह ‘वटवृक्ष’ है, जो भारत की अमर संस्कृति और आधुनिकीकरण का प्रतीक है। यह बड़ा वटवृक्ष सामान्य नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि RSS स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में देश के विभिन्न हिस्सों में निस्वार्थ सेवा कार्य कर रहे हैं।‘

फड़णवीस ने दिया राउत को जवाब

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने राउत को जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी को ढुंढने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ही हमारे नेता है और वही रहेंगे। फड़णवीस ने कहा कि हमारी संस्कृति में पिता के जीवित रहने पर उत्तराधिकारी नहीं ढुंढते है। ऐसा मुगलों की संस्कृति होती है। फिलहाल वक्त इस चर्चा का नहीं है।

Related Articles