Home » Jamshedpur News: सांसद खेल महोत्सव 2025 जमशेदपुर में युवाओं को मिलेगा पारंपरिक और आधुनिक खेलों में प्रतिभा दिखाने का मौका

Jamshedpur News: सांसद खेल महोत्सव 2025 जमशेदपुर में युवाओं को मिलेगा पारंपरिक और आधुनिक खेलों में प्रतिभा दिखाने का मौका

Jamshedpur News in hindi: खेलो इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

by Mujtaba Haider Rizvi
Sansad Khel Mahotsav in Jamshedpur. soon started
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : सांसद विद्युत वरण महतो के बिष्टुपुर कार्यालय में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारी और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी या टीम को इस आयोजन से वंचित नहीं रखा जाएगा।

सांसद महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, साथ ही खेलो इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर से शुरू होकर मंडल, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक आयोजित की जाएंगी।

इस महोत्सव में फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, मुक्केबाजी, योगासन समेत कुल आठ खेल शामिल हैं। सांसद ने युवाओं से अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अपील की है। इच्छुक प्रतिभागी और टीम www.sansadkhelmahotsav.in या http://www.sansadkhelmahotsav.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जमशेदपुर महानगर में संजीव कुमार को संयोजक और नागेंद्र पांडेय व पप्पू सिंह को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनेश साव संयोजक और सत्या तिवारी व सत्यनारायण पुष्टि सह-संयोजक होंगे।

बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बड़ कुंवर गागराई, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार और अन्य उपस्थित रहे।

सांसद महतो ने कहा कि यह महोत्सव केवल खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय पटल पर ले जाने का अवसर है।

Also Read: Jamshedpur News : मानगो नगर निगम ने कम ग्रेड के पैवर्स को अधिक दर पर लगाने का निकाला टेंडर, पूर्व भाजपा नेता ने उठाए सवाल

Related Articles

Leave a Comment