Saint Nandlal Smriti Vidya Mandir : घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर (Saint Nandlal Smriti Vidya Mandir) में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का केंद्र बिंदु बनी युवा कवि डॉ. प्रसेनजित कर्मकार द्वारा रचित कविता-संग्रह “ईकोज्स आफ लाइफ”। इस पुस्तक समीक्षा का आयोजन कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर किया गया।
भावों तथा अवस्थाओं का प्रतिबिम्ब है “ईकोज्स आफ लाइफ”
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक ने बताया कि यह पुस्तक जीवन में सभी तरह के भावों तथा अवस्थाओं को प्रतिबिम्बित करती है। इस साहित्यिक आयोजन में विद्यार्थियों ने पुस्तक के विभिन्न पक्षों भाव, शैली, सामाजिक संदेश और रचनात्मकता पर अपनी समीक्षाएं प्रस्तुत की।
Saint Nandlal Smriti Vidya Mandir : नजर आया विद्यार्थियों का विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने डॉ. कर्मकार की कविताओं में निहित जीवन के गूढ़ संदेशों को सराहा और उन्हें अपने-अपने दृष्टिकोण से विश्लेषित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सायोनी दास, अनिंदिता दे और सुजाता वर्मा ने निभाई। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को गहराई से सुना और अपना निर्णय दिया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की साहित्यिक समझ, प्रस्तुति कौशल और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण की जमकर प्रशंसा की।
बौद्धिक और सृजनात्मक विकास के लिए आवश्यक
विद्यालय प्रबंधक सह प्रभारी प्राचार्य ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के बौद्धिक और सृजनात्मक विकास के लिए आवश्यक बताया और भविष्य में ऐसे और आयोजन करने की बात कही।
पुस्तकालय विभाग ने की यह अनूठी पहल
यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के लिए एक सीखने का मंच बनी, बल्कि उन्हें साहित्य से जुड़ने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा एक अनूठी पहल थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैक्षिक प्रभारी सास्वती राय पटनायक, सह शैक्षिक प्रभारी नीलिमा सरकार, प्रबीर सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।