Home » संथालपरगना मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गोली नहीं चल पाने से बची जान , मारपीट में हुए घायल

संथालपरगना मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गोली नहीं चल पाने से बची जान , मारपीट में हुए घायल

by The Photon News Desk
Santhal Pargana Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका/Santhal Pargana Crime:  संथालपरगना मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरुण सिंह पर रविवार की सुबह तीन बजे कोर्ट परिसर के बाहर दो लोगों ने गोली मारकर जान लेने का प्रयास किया। अरुण सिंह ने साहस दिखाते हुए उनका पिस्टल हाथ से पकड़ लिया , जिससे गोली नहीं चल सकी ।

हालांकि दोनों हमलावरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और सड़क पर घसीटा , जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

अरुण सिंह के पास एक दैनिक अखबार की एजेंसी भी है । वे सुबह-सुबह अखबार डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए बाइक से बस पड़ाव आ रहे थे । इसी क्रम में कचहरी चौक के समीप एक ई. रिक्शा से अचानक दो व्यक्ति उतरे और बाइक को रोक लिया । दोनों में से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर कनपटी पर सटा कर गोली करने का प्रयास किया तो अरुण सिंह ने पिस्तौल का मुहं मोड़ दिया और उनसे भिड़ गए । इधर दोनों ने लात घूसों से हमला कर दिया और पुलिस को बताने पर जान मारने की धमकी देते भाग निकले ।

अरुण सिंह ने कहा कि बस पड़ाव में कुछ ऐसे कुली है जो बस से आने वाले माल का मनमाना भाड़ा वसूल करते हैं । उनकी आमदनी प्रतिदिन हज़ारों में है । व्यवसायियों की शिकायत पर उन्होंने वैसे कुलियों को बस पड़ाव से बाहर करवा दिया था । जिसे लेकर कुलियों में उनके प्रति काफी आक्रोश था। उन्हीं कुली में से एक अपने साथी को लेकर उन्हें मारने आया था। सभी हमलावर को पहचानते हैं। घटनास्थल से ही एसपी को फोन किया तो वे तुरन्त मेरी मदद के लिए पहुंचे ।

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि एक कुली जो इस हमले में शामिल था , उसे गिरफ्तार कर लिया । आगे की कारवाई के लिए कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।इस घटना में और जो भी शामिल हैं उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा ।

READ ALSO : झारसुगुड़ा में 50 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, सात लोगों की मौत

Related Articles