सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला स्थित शुक्रवार की रात गम्हरिया सब्जी बाजार में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे 20 से ज्यादा सब्जी दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। इस हादसे में हजारों रुपए की सब्जियां और दुकानों में मौजूद अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों के चेहरों पर गहरी चिंता और निराशा का आलम था।
आग के कारणों की जांच जारी, दुकानदारों ने मिलकर किया आग पर काबू
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगते ही आसपास के लोगों ने दुकानदारों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दुकानदारों ने मिलकर काफी संघर्ष किया और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग पर काबू पाने में देर होने के कारण भारी नुकसान हो चुका था। बाद में फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और दुकानदारों के नाम लिखे गए।
पूर्व पार्षद की मांग: दुकानदारों के लिए टिन शेड बनवाए जाएं
मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद सचिन कुमार और सोनू सिंह ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना से एक बात स्पष्ट है कि यहां दुकानों में अव्यवस्था और असुरक्षा का माहौल है। पूर्व पार्षद ने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि इस इलाके में प्लास्टिक के बजाय टिन के शेड बनवाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की आगजनी से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन नगर निगम के लोग दुकानदारों से वसूली कर रहे हैं, जो एक गंभीर मुद्दा है।
आगजनी से हुए नुकसान के बाद दुकानदारों में निराशा
गम्हरिया बाजार में हुई इस आगजनी से न केवल दुकानदारों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई, बल्कि इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड ने नुकसान का आंकलन कर लिया है, लेकिन इस आगजनी की घटना ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों में असुरक्षा का माहौल बना दिया है।