Home » Chaibasa News : सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात नक्सली संदीप और शिवा बोदरा गिरफ्तार

Chaibasa News : सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात नक्सली संदीप और शिवा बोदरा गिरफ्तार

Security Forces Action : माओवादी वारदातों में शामिल दोनों नक्सली, हथियार और विस्फोटक बरामद

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल से सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता (Security Forces Action) हाथ लगी है। पुलिस, कोबरा-209 और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में 31 अगस्त को दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें संगठन का सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम (छत्तीसगढ़, बीजापुर जिला, गोरनाम निवासी) और एरिया कमेटी सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबु (सरायकेला, कुचाई थाना क्षेत्र के जोजोडीह, जोमरो टोला निवासी) शामिल हैं।

दोनों नक्सली 40 से अधिक माओवादी वारदातों में वांछित थे। शिवा बोदरा की संलिप्तता ओडिशा के राउरकेला जिले के केबलांग थाना क्षेत्र स्थित बांको गांव में हुए विस्फोटक लूटकांड में भी पाई गई है।

गिरफ्तार नक्सलियों से हथियार और विस्फोटक बरामद

गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की। इसमें शामिल हैं :

  • पिस्टल – 01
  • कारतूस – 11
  • मैगजीन – 02
  • वॉकी-टॉकी – 02
  • डेटोनेटर – कई
  • आइईडी बनाने से संबंधित सामग्री

गुप्त सूचना पर चला संयुक्त अभियान

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन सारंडा क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हमला करने और नई भर्ती करने के उद्देश्य से सक्रिय हैं।

इस पर एएसपी (अभियान) पारस राणा के नेतृत्व में विशेष अभियान दल गठित किया गया। झारखंड पुलिस और कोबरा 209 ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया और बड़ी सफलता हासिल की।

पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा

गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा (Security Forces Action) किया। इनके अनुसार संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश महिला दस्ता सदस्यों का शारीरिक शोषण करता है और अवैध गर्भपात भी करवाता है। पुलिस इस खुलासे की गहराई से जांच कर रही है और माओवादी संगठन की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Read Also: Chaibasa Khuntpani Murder : खूंटपानी में पुलिया के नीचे मिला बुजुर्ग का खून से सना शव, हत्या की आशंका

Related Articles

Leave a Comment