गिरिडीह : सोमवार की रात्रि एक बजे तीन बजे तक सरिया पुलिस ने सघन जांच अभियान चला कर गाय व भैंस लदे 11 वाहनों को जब्त कर गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वाहनों की जांच सरिया थाना के मुख्य गेट पर की जा रही थी।लगभग 150 मवेशी जब्त किए गए। जबकि 11 चालक हिरासत में लिए गए हैं।
गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को सरिया से होकर भारी मात्रा में गाय समेत अन्य मवेशी तस्करी करते हुए धनबाद के रास्ते बंगाल के कई ठिकानों पर गोवधशाला ले जाने की सूचना मिली थी।पइसके बाद उक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई में पांच बड़े-बड़े ट्रक व छह पिकअप वैन जब्त की गई है। इनमे ठूस-ठूस कर आमानवीय तरीके से मवेशी को ले हया रहा था। सुबह जब सभी पशुओं की गिनती की गई तो पांच ट्रक में लगभग 90 भैंस और दर्जनों उनके बच्चे, छह पिकअप वाहन में लगभग 35 गाय और दर्जनों बछड़े लदे हुए थे ।
–पचम्बा गौशाला भेजा : सरिया पुलिस ने मंगलवार सुबह के पांच ट्रक में बरामद 90 भैंस व दर्जनों उनके बच्चों को गिरिडीह के पचम्बा स्थित गोशाला में भेजा गया। सभी दुधारू है।थे । पिकअप वैन में लदी 35 गायों को कसाई खाना ले जाने का अंदेशा पुलिस को भी है। ये सरिया सरिया थाना में ही रखी गई है। 11 गाड़ी के चालककोँ को सरिया पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरिडीह भेजा। यहां अधिकारी इनसे पूछताछ करेंगे। गाड़ी में सवार अन्य दर्जनों खलासी, मजदूर व व्यापारी को सरिया थाना में ही पूछताछ के लिए रखा गया था।
–क्या कहते हैं थाना प्रभारी : अमानवीय तरीके से वाहनों में लदी थी गाय-भैंस : थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया की देखने से यह साफ प्रतीत हो रहा था कि पशुओं के व्यापारी मवेशी को तस्करी के लिए ले जा रहे थे। अमानवीय ढंग से पशु क्रूरता अधिनियम की अनदेखी करते हुए जानवरों को ठूस कर वाहनों में भरा गया था। कई जानवर आपस में दबकर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।कहा कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की करवाई की जाएगी ।
READ ALSO : झारखंड में दर्दनाक हादसा: पलामू में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
—-घनबाद व बंगाल में खपाया जा रहा था : गाड़ियों के चालको व उप चालकों ने पुलिस को बताया कि उक्त सभी पशु को बिहार के गया जिले स्थित इस्लामपुर हाट, रोहतास के तारकटा हाट समेत विभिन्न मंडियों से धनबाद के कतरास बंगाल कई मंडियों में ले जाया जा रहा था।