Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने जेकेएस इंटर कॉलेज के तिमंजिला भवन का किया उद्घाटन

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने जेकेएस इंटर कॉलेज के तिमंजिला भवन का किया उद्घाटन

विधायक सरयू राय ने कहा कि जिस प्रकार मजबूत नींव पर टिकाऊ इमारत खड़ी होती है, उसी तरह विद्यार्थी किसी भी संस्था की सशक्त नींव होते हैं।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur west MLA Saryu Ray inaugurate a building
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो में जेकेएस इंटर कॉलेज के नए तिमंजिला भवन का शनिवार को उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर MLA सरयू राय ने कहा कि जिस प्रकार मजबूत नींव पर टिकाऊ इमारत खड़ी होती है, उसी तरह विद्यार्थी किसी भी संस्था की सशक्त नींव होते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों के भीतर ज्ञान का दीप जलाएं, जिससे समाज और राष्ट्र प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके। उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ शिक्षाविद एस.पी. सिंह ने जैन कल्याण समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रही है। वहीं, वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य एसपी महालिक ने कहा कि नए भवन से कॉलेज की शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।

कॉलेज के सचिव डॉ. एपी. सिंह ने शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता दोहराई। प्राचार्या ओ. रीता सिंह ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया और कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में सारे इलेक्ट्रानिक सामान नहीं, डेढ़ टन की एसी समेत यह सामान हुआ सस्ता, देखें लिस्ट

Related Articles

Leave a Comment