देवघर : सावन के पवित्र महीने की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष संयोग बना है। इस बार सोमवार और एकादशी एक ही दिन पड़ने से यह तिथि और भी अधिक शुभ हो गई है। देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जो जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।
Jyotish tips : क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
पंडित नंदकिशोर मुद्गल (मुद्गल ज्योतिष केंद्र, देवघर) के अनुसार, यदि भक्त सावन के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा करें और शिवलिंग पर कुछ विशिष्ट वस्तुएं अर्पित करें, तो घर में सुख-समृद्धि, धन की वृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। यह दिन ‘हरि और हर’ दोनों के पूजन का विशेष योग लेकर आया है।
Sawan 2025 puja tips सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 चीजें
- गन्ने का रस
गन्ने का रस शिवलिंग पर अर्पित करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। यह भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माना जाता है। - धतूरा का फल
धतूरा भगवान शिव का पसंदीदा फल है। सावन की सोमवारी पर इसे अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। - केसर
शिवलिंग पर केसर चढ़ाने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को मान-सम्मान और सफलता मिलती है। - बेलपत्र
कम से कम 21 पवित्र बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। यह भगवान शिव की आराधना का प्रमुख अंग है और इससे वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। - गंगाजल या शुद्ध जल
शिवलिंग का अभिषेक शुद्ध जल या गंगाजल से करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। यह पापों से मुक्ति और स्वास्थ्य की प्राप्ति कराता है।
Baba Baidyanath Dham : देवघर में उमड़ा आस्था का सैलाब
श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
सुबह 3 बजे मंदिर के पट खोले गए।
4:05 बजे आम कांवरियों के लिए जलाभिषेक शुरू हुआ।
जल अर्पण अरघा प्रणाली के माध्यम से किया गया, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे।
चमारीडीह तक 5 किलोमीटर लंबी कतारें श्रद्धालुओं की देखी गईं।