Home » Sawan Last Somwari 2025 : सावन की अंतिम सोमवारी : बाबा आमरेश्वर धाम में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक : Khunti Shiv Temple

Sawan Last Somwari 2025 : सावन की अंतिम सोमवारी : बाबा आमरेश्वर धाम में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक : Khunti Shiv Temple

by Rakesh Pandey
Sawan Last Somwari 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Sawan Last Somwari 2025 : खूंटी : सावन महीने की चौथी और अंतिम सोमवारी (Sawan Last Somwari 2025) है। इसको देखते हुए खूंटी जिले के प्रसिद्ध बाबा आमरेश्वर धाम (Ameshwar Dham Khunti) में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां बता दें कि रविवार शाम से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ जुटने शुरु हो गयी थी, जो सोमवार तड़के तक जारी रही। श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक (Jalabhishek in Khunti) किया।

Devotees Gathered at Amreshwar Dham : भोलेनाथ के दर पर उमड़ा जनसैलाब

रविवार शाम से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का आना देर रात तक जारी रहा। भोलेनाथ के दर्शन (Bholenath Darshan) के लिए भक्त मंदिर परिसर में लंबी कतारों में लगे रहे। इस विशेष अवसर पर महाशृंगार पूजा (Maha Shringar Puja) का आयोजन किया गया, जिसमें धाम प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

MP Kalicharan Munda Offered Prayers : सांसद ने की पूजा-अर्चना

सोमवार को खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा (MP Kalicharan Munda) भी आमरेश्वर धाम पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे। सांसद ने व्यवस्था की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक दर्शन करने की अपील की।

Temple Committee Ensures Devotee Comfort : समिति ने की व्यापक तैयारियां

धाम समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्रनाथ शाहदेव और महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि चौथी सोमवारी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति के सदस्यों ने लगातार निगरानी की।

Grand Puja at Mahadev Manda : महादेव मंडा में विशेष आयोजन

खूंटी के महादेव मंडा (Mahadev Manda Khunti) में सोमवार शाम विशेष भव्य शृंगार पूजा (Shringar Puja in Khunti) का आयोजन किया गया। इसके अलावा नेताजी चौक स्थित दुर्गा मंदिर से शाम को शृंगार डोली यात्रा (Shringar Doli Yatra) भी निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे।

Read Also- Khunti Sawan News : श्रावण माह के अंतिम रविवार को आम्रेश्वर धाम में भक्तों का उमड़ पड़ा सैलाब

Related Articles

Leave a Comment