Home » जिले के 9 हाईस्कूल काे प्लस टू स्कूल में बदला गया, एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, हर स्कूल पर खर्च हाेंगे

जिले के 9 हाईस्कूल काे प्लस टू स्कूल में बदला गया, एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, हर स्कूल पर खर्च हाेंगे

by Rakesh Pandey
Schools Converted into Plus Two
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Schools Converted into Plus Two: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पूर्वी सिंहभूम जिले के 9 समेत राज्य के 166 सरकारी उच्च विद्यालयों का +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही संबंधित सभी स्कूलाें में 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य के उच्च विद्यालय को आवश्यकतानुसार +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किये जाने के लिए सभी जिलों से माध्यमिक विद्यालय से +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमण हेतु निर्धारित अर्हता के आलोक में प्रस्ताव की मांग की गई, जिसके आलोक में सभी जिलों से कुल 265 माध्यमिक विद्यालयों का उत्क्रमण हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ था।

इसमें से कुल 166 उच्च विद्यालय उत्क्रमण के योग्य पाया गया। वहीं जिन स्कूलाें काे उत्क्रमित किया गया है। उसमें न्यूनतम 04 अतिरिक्त वर्ग कक्ष के साथ ही बेंच डेस्क आदि की खरीद पर 110.45 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे संबंधित राज्य जल्द जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों में मानक मण्डल के अनुरूप अलग से पद सृजन किया जाएगा।

विभाग की ओर से कहा गया है कि उत्क्रमण किए जाने के पश्चात उक्त सभी उच्च विद्यालय “उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय” के नाम से जाने जाएंगे।

Schools Converted into Plus Two: काॅलेजाें में सीट कटाैती के बाद स्कूलाें काे किया गया है उत्क्रमित

झारखंड की बात करें ताे यहां सरकारी डिग्री काॅलेज में चरणवद्ध तरीके से इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करनी है। इसक क्रम में इस वर्ष जैक ने सभी कालेजाें में इंटरमीडिएट के लिए निर्धारित कुल सीटाें पर करीब 40 प्रतिशत तक की कटाैती कर दी है। इस कमी काे दूसर करने के लिए इंटर की पढ़ाई काॅलेजाें से पूरी तरह प्लस टू स्कूलाें में शिफ्ट करने के लिए ही हाईस्कूलाें काे प्लस टू में बदला जा रहा है।

Schools Converted into Plus Two: इन स्कूलाें काे प्लस टू में बदला गया

1- हाईस्कूल पारूलिया

2-उत्क्रमित हाईस्कूल, चापडी

3- उत्क्रमित हाईस्कूल हेंसरा

4- हाईस्कूल भालकी

5- उत्क्रमित हाईस्कूल जाेरसा

6- उत्क्रमित हाईस्कूल रसीकनगर

7- हाईस्कूल माहुलिया

8- उत्क्रमित हाईस्कूल केरूकाेचा

9- हाईस्कूल तिरिलडीह

 

Read also:- मेडिकल कॉलेज को 10 वर्षों बाद मिली पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की अनुमति

Related Articles