Home » Ghatshila News : शिक्षक बनना चाहती है जिले की दूसरी टॉपर मीनू

Ghatshila News : शिक्षक बनना चाहती है जिले की दूसरी टॉपर मीनू

by Rajesh Choubey
Ghatshila News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : जैक में इंटर कला की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले की दूसरी टॉपर मीनू पाल शिक्षक बनना चाहती है। घाटशिला प्रखंड के काडाडूबा गांव स्थित तारामणी स्मारक प्लस टू उवि की छात्रा मीनू पाल ने 459 अंक प्राप्त किए हैं। मीनू काड़ाडुबा निवासी हिमांशु पाल की पुत्री है। हिमांशु बतौर सुरक्षा गार्ड एचसीएल कंपनी में कार्यरत हैं।

मीनू की मां माला पाल गृहिणी हैं। मीनू ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहती है। वह इंटर में बेहतर प्रर्दशन करने के बाद ग्रेजुएशन में अंग्रेजी से ऑनर्स करेगी। मीनू ने बताया कि घरेलू कामकाज निपटाने के बाद जो समय मिलता था, उसी में पढ़ाई कर यह परिणाम आया है। मीनू ने बेहतर परीक्षा परीणाम का श्रेय अपने माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया।

Read Also- East Singhbhum: आर्ट्स में पूर्वी सिंहभूम जिले के 95.61 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, 15वें नंबर पर रहा जिला

Related Articles