79
घाटशिला : जैक में इंटर कला की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले की दूसरी टॉपर मीनू पाल शिक्षक बनना चाहती है। घाटशिला प्रखंड के काडाडूबा गांव स्थित तारामणी स्मारक प्लस टू उवि की छात्रा मीनू पाल ने 459 अंक प्राप्त किए हैं। मीनू काड़ाडुबा निवासी हिमांशु पाल की पुत्री है। हिमांशु बतौर सुरक्षा गार्ड एचसीएल कंपनी में कार्यरत हैं।
मीनू की मां माला पाल गृहिणी हैं। मीनू ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहती है। वह इंटर में बेहतर प्रर्दशन करने के बाद ग्रेजुएशन में अंग्रेजी से ऑनर्स करेगी। मीनू ने बताया कि घरेलू कामकाज निपटाने के बाद जो समय मिलता था, उसी में पढ़ाई कर यह परिणाम आया है। मीनू ने बेहतर परीक्षा परीणाम का श्रेय अपने माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया।