Home » ट्रेन में सनसनीखेज वारदात : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में RPF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की गोली मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेन में सनसनीखेज वारदात : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में RPF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की गोली मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : सोमवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आयी है। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग कर चार लोगों की जान लेली है। मरने वालों में RPF का असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। जबकि तीन यात्रियों की जान जाने की खबर है। यह घटना जयपुर से मुंबई जा रही जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के बी-5 कोच में हुई है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सबसे पहले आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने एस्कॉर्ट ड्यूटी इंचार्ज टीका राम मीना पर गोली चलाई। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 यात्रियों को गोली मार दी है। जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी वजह से ट्रेन में बहुत देर तक अफरा-तफरी मची रही।

पालघर रेलवे स्टेशन के पास घटी घटना :
रेलवे की मानें तो यह.घटना महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास सुबह लगभग 5 बजकर 23 मिनट पर हुई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर फरार हो गया। हालांकि बाद में उसे हथियार के साथ मीरा रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जवान को पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन लेकर गई है। वहीं चारों शवों को शताब्दी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।

आरोपी से पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है :
पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि आरोप को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने ऐसा क्यों किया है। आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि तीन यात्रियों को उसने क्यों गोली मारी इसे लेकर अभी रहस्य बना हुआ है।

रेलवे अधिकारी जांच में जुटे
मुंबई में डीआरएम नीरज वर्मा ने घटना के बारे में बताया कि सुबह हमें सूचना मिली कि आरपीएफ जवान ने फायरिंग की है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई। आरोपी कांस्टेबल एस्कोर्ट ड्यूटी पर तैनात था। रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन होगा। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया जाएगा।

Read Also : झारखंड के महाराजपुर स्टेशन पर दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से महिला कांवरिया की मौत

Related Articles