Home » Septic tank cleaning कर रहे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत

Septic tank cleaning कर रहे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : Septic tank cleaning: उत्तर प्रदेश के चंदौली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए भवन स्वामी का पुत्र भी टैंक में गिर गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है। यहां न्यू महल इलाके में भरतलाल जायसवाल के मकान में बुधवार देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल इलाके के तीन मजदूर बुलाए गए थे। ये तीनों सफाईकर्मी विनोद रावत (उम्र 35 वर्ष), कुंदन (उम्र 42 वर्ष) और लोहा (उम्र 23 वर्ष) थे।

Septic tank cleaning: 15 साल पुराने सेप्टिक टैंक की हो रही थी  सफाई

तीनों लगभग 15 साल पुराने सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे और जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश होकर टैंक में गिर गए। उन्हें टैंक में गिरता देख मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल (उम्र 23 वर्ष) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चारों को टैंक से बाहर निकाला।

चारों लोगों को टैंक से बाहर निकालकर एक को ट्रॉमा सेंटर और तीन लोगों को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों की मानें, तो जहरीली गैस की चपेट में आकर एक-एक कर सेप्टिक टैंक में उतरे तीनों मजदूर बेहोश हो गए।

मकान मालिक का लड़का मजदूरों को बचाने के लिए टैंक में उतरा था, वह भी बेहोश हो गया। जहरीली गैस के कारण चारों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंदौली जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना को लेकर कालीमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

पड़ोसियों ने बताया कि चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा। देखा तो टंकी में 4 लोग बेहोश पड़े थे। आस-पास के लोग भी जुट गए थे। हम लोगों ने रस्सी के सहारे चारों को बाहर निकाला। एसडीएम विराज पांडेय ने बताया कि जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई। चारों की पहचान हो गई है। सभी के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles