Home » Seraikela Road Accident : सरायकेला में सड़क हादसा : कालाडूंगरी पुलिया से बाइक सहित गिरा युवक, हो गई मौत

Seraikela Road Accident : सरायकेला में सड़क हादसा : कालाडूंगरी पुलिया से बाइक सहित गिरा युवक, हो गई मौत

Jharkhand Hindi News : मृतक वैद्यनाथ लोहार की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है

by Rakesh Pandey
Seraikela Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार और असंतुलन ने एक युवक की जान ले ली। सरायकेला थाना क्षेत्र के कालाडूंगरी इलाके में शुक्रवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा घाघी नदी के पास स्थित पुलिया पर हुआ, जहां बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब सामने आई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे एक क्षतिग्रस्त बाइक और युवक का शव देखा।

मृतक की पहचान वैद्यनाथ लोहार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वह चांडिल प्रखंड के बंसा गांव का निवासी था और गनत लोहार का पुत्र बताया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दोस्त को छोड़कर लौटते वक्त हुआ हादसा

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वैद्यनाथ लोहार शुक्रवार शाम अपने एक दोस्त को उसके गांव छोड़ने के लिए निकला था। दोस्त को सुरक्षित उसके गांव पहुंचाने के बाद वह देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कालाडूंगरी के पास घाघी नदी की पुलिया पर बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने के बाद बाइक सीधे सड़क से फिसलते हुए नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि वैद्यनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह ग्रामीणों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना

शनिवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीण पुलिया के पास पहुंचे तो नीचे खाई में बाइक और युवक का शव देखकर स्तब्ध रह गए। इसके बाद तत्काल सरायकेला थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को सदर अस्पताल, सरायकेला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे दुर्घटनावश हुआ सड़क हादसा मान रही है।

हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला थाना पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर बाइक के अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरने की बात सामने आई है। हालांकि यह भी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त रफ्तार तेज थी या सड़क की स्थिति खराब थी, अथवा किसी अन्य वाहन की भूमिका तो नहीं रही। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

गांव में पसरा मातम

इस हादसे के बाद बंसा गांव में शोक की लहर फैल गई है। मृतक वैद्यनाथ लोहार की असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Read Also- Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में ब्राउन शुगर तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, मानगो पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment