अमरिका: फ्लोरिडा, अमेरिका की चमकदार दुनिया में एक ऐसा मामला उभर कर सामने आया है जो कि रिश्तों, धोखे और अपराध के बारे में एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस दुनिया में मां-बेटे से पवित्र और प्यारा रिश्ता कोई नहीं है। बावजूद इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विश्वास ही डगमगा जाता है यह जोड़ी मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर सकती है। मां-बेटे की यह जोड़ी, बाहर से एक सफल रियल एस्टेट कारोबारी परिवार की तरह दिखती है, लेकिन इस कारोबार की आड़ में दोनों एक बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चला रहे थे।
आरोप है कि क्रिस्टोफर जेलविक और उनकी मां मार्गरेटा वॉन ने कई सालों तक एक बेदाग छवि बनाए रखी है। उन्होंने रियल एस्टेट के कारोबार में बड़ी-बड़ी डील की और समाज में एक सम्मानित परिवार के रूप में जाने जाते थे। लेकिन इस शानदार जीवन के पीछे एक काला सच छिपा हुआ था।
मां-बेटे के काले धंधे का पर्दाफाश
सच्चाई यह थी कि यह जोड़ी एक सेक्स रैकेट चला रही थी। उन्होंने ‘प्रिटी वुमन एस्कॉर्ट्स’ नाम से एक कंपनी भी बनाई थी, जिसके जरिए वे इस घिनौने अपराध को अंजाम दे रहे थे। इस अपराध से जो भी उन्होंने पैसा कमाया, वह रियल एस्टेट में लगाया।
इस मामले को सामने आने के बाद यह तो साफ हो गया कि हमेशा दिखावे पर भरोसा नहीं करना चाहिए। कई बार लोग जो होते हैं वह दिखते नहीं हैं। यह मामला यह भी बताता है कि अपराध कभी भी सफल नहीं हो सकता। भले ही अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, अंततः उन्हें कानून की सजा भुगतनी ही पड़ती है।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
पुलिस को मां-बेटे की इस जोड़ी पर पहले से ही शक था, लेकिन वह मजबूर थी क्योंकि उनके पास इनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं था। कई बार शक होने के बाद जब उनके ठिकानों पर छापा मारा गया तो पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सबूत लगे, जिससे उनकी नींद ही उड़ गयी। छापेमारी में पुलिस को इस्तेमाल किए गए कंडोम, ग्राहकों की सूची इत्यादी मिले। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने इस जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया।
25 सालों तक चला धंधा
इस जोड़ी ने 25 सालों तक इस अपारध को अंजाम दिया और पुलिस को कानों कान इसकी खबर नहीं थी। आरोप है कि यह जोड़ी इतनी शातिर थी कि अपने काले करतूतों को छुपाने के लिए कई हथकंडे अपनाएं। हालांकि, कहा जाता है न कि पाप का घड़ा जल्द ही फूटता है। आखिरकार यह जोड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ ही गयी। पुलिस की चुंगल में जब यह लोग आए तो वे देश छोड़कर भागने की फिराक में थे लेकिन कहा जाता है न कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, उससे कोई नहीं बच सकता है।
Read Also- Daya Nayak: होटल-प्लंबिंग से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तक, रियल लाइफ ‘सिंघम’ कैसे बनें दुश्मनों का खौफ