Home » Calcutta High Court : शाहजहां शेख केस हाईकाेर्ट ने CBI को सौंपा, जमानत देने से किया इनकार

Calcutta High Court : शाहजहां शेख केस हाईकाेर्ट ने CBI को सौंपा, जमानत देने से किया इनकार

by The Photon News Desk
Shahjahan Shaikh Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

काेलकाता/Shahjahan Shaikh Case : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ याैन उत्पीड़न के मुख्य आराेपी व टीएमसी नेता शाहजहां शेख काे कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। काेर्ट ने मंगलवार काे शाहजहां शेख का केस केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को ट्रांसफर कर दिया है। हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने हाईकोर्ट से अपील की कि वे इस आदेश पर 3 दिन रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इससे इनकार कर दिया।

इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने कहा कि वि सुप्रीम कोर्ट जाएगी। मालूम हाे कि शेख को ED की टीम पर हमले के केस में 29 फरवरी को नॉर्थ 24 परगना के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया था। वह 55 दिन से फरार था। फिलहाल वो अभी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर है। अपना फैसला सुनाते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि इस केस से जुड़े सभी कागजात तुरंत सीबीआई को सौंप दिए जाए। वहीं काेर्ट के फैसले के बाद एक ओर फिर से पश्चिम बंगाल में सीबीआई काे लेकर राजनीति शुरू हाे गयी है।

Shahjahan Shaikh Case : हाईकाेर्ट ने नहीं दिया बेल

शेख शाहजहां के वकीलाें की टीम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंची थी। लेकिन उसे काेई राहत नहीं मिली। इसके साथ ही कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि उसे गिरफ्तार ही रहने दो। अगले 10 साल तक ये आदमी आपको बहुत व्यस्त रखेगा। आपको इस केस के अलावा कोई और चीज देखने का मौका नहीं मिलेगा। काेर्ट उसके खिलाफ 42 केस दर्ज हैं। वो फरार भी था। जो कुछ भी आपको चाहिए, आप 4 मार्च को आइए। हमारे पास उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं है। हालांकि 4 मार्च की जगह 5 मार्च को सुनवाई हुई।

भाजपा ने कहा उनके दबाव की वजह से हुई गिरफ्तारी:

शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि भाजपा की तरफ से लगातार इस मुद्दे पर प्रदर्शन किए गए, जिसकी वजह से बंगाल सरकार उसे गिरफ्तार करने को मजबूर हुई। लाेगाें के गुस्से के आगे सरकार मजबूर हुई जबकि शुरू ममता दीदी शेख शाहजहां को आरोपी मानने से ही इनकार कर रही थीं।

जानिए क्या है संदेशखाली का पूरा मामला:

संदेशखाली में शाहजहां शेख और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है। राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी। तब उसके 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था। अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। तभी से शाहजहां फरार था।

READ ALSO : जस्टिस गंगोपाध्याय का इस्तीफा आज, करेंगे राजनीतिक पारी की शुरुआत, जानिए इनके बारे में

Related Articles