Home » ऑस्ट्रेलिया मीडिया की शर्मनाक हरकत, कोहली का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘जोकर’! सपोर्ट में आए गावस्कर और पठान…

ऑस्ट्रेलिया मीडिया की शर्मनाक हरकत, कोहली का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘जोकर’! सपोर्ट में आए गावस्कर और पठान…

जोश हेजलवुड को इस तरह की घटना के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। जसप्रीत बुमराह पर भी 15 प्रतिशत का फाइन किया गया था। वहीं विराट कोहली पर 20 प्रतिशत फाइन के साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: क्रिकेटर Virat Kohli एक बार फिर चर्चा में आ गए है। जिसके बाद से इरफान पठान से लेकर सुनील गावस्कर तक का गुस्सा फूट पड़ा है। बीते दिनों मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास से हुई झड़प के बाद से ऑस्ट्रेलियन मीडिया कोहली का जमकर मजाक उड़ा रही है।

ऑस्ट्रेलियन अखबार ने कोहली को जोकर के रूप में दिखाया
एक ऑस्ट्रेलियन अखबार ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया और उन्हें क्लॉन कोहली कहकर संबोधित किया। अखबार में लिखा गया कि ड्रीम डेब्यू कर रहे एक लड़के से भारतीय कायर टकरा गया, इसके लिए उसे पनिशमेंट मिला। एक अखबार ने कहा कि कोंस्टास के झड़प के बाद कोहली पर जो जुर्माना लगाया गया है, वो बहुत कम है। इस बात पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया हमेशा क्रिकेट टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का काम करता है। यह ठीक नहीं है।

कोहली की मैच फीस में से 20% की कटौती व एक डिमेरिट पॉइंट

खबरों के अनुसार, कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोस्टास को धक्का मारा, जिसके बाद 10वें ओवर के बाद दोनों बल्लेबाजों में बहस शुरू हुई। इसके बाद अंपायर ने मामला शांत कराया। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया था। कोंस्टास ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई। इस दौरान कोहली ने उन्हें धक्का मारा था और बहस भी की थी। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोहली की मैच फीस में से 20 फीसदी की कटौती की थी। साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया था।

इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के स्टैंड को पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने गलत बताया। गावस्कर ने कहा कि यह गलत तरीका है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा अपनी क्रिकेट टीम का सपोर्टिंग स्टाफ बनकर काम करता है।

रिकी पोंटिंग ने कहा, सजा कम है

इस पूरे मामले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोहली को कम सजा मिली। पोंटिंग ने कहा, कोहली को छूट देने से आगे चलकर असर पड़ सकता है। मुझे नहीं लगता है कि यह कोहली जैसे लीजेंड के लिए कठोर सजा है।

दूसरी ओर इस मामले पर गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली ब्रांड को इनकैश कर रही है।आगे उन्होंने कहा कि आप अपने यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कोहली जैसे लीजेंड्री प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं, फिर उसी क्रिकेटर को आप जोकर बताते हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्पोर्टिंग स्टाफ का काम करती है।

कोहली पर अधिक फाइन क्योंः सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कोहली को दी गई सजा पर बोलते हुए कहा कि इस साल इस तरह की चार घटनाएं हुई है। जोश हेजलवुड को इस तरह की घटना के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। जसप्रीत बुमराह पर भी 15 प्रतिशत का फाइन किया गया था। वहीं विराट कोहली पर 20 प्रतिशत फाइन के साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।

लिजेंड्री क्रिकेटर को जोकर बताना सही नहीं
इस मामले पर इरफान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि कोहली के व्यवहार को सही नहीं कहा जा सकता है, पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विराट को इस तरह से टारगेट करना ठीक नहीं है। विराट जैसे लिजेंड्री क्रिकेटर को जोकर बताना सही नहीं है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

बीते दिनों हुई थी ऑस्ट्रेलियन जर्नलिस्ट से बहस

बता दें कि बीते दिनों मेलबर्न प्रवास के दौरान कोहली की ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट के साथ बहस हो गई थी। क्यों कि मीडिया बिना कोहली की इजाजत के उनके परिवार की तस्वीरें ले रहा था। जिस पर कोहली ने आपत्ति जताते हुए निजता का हवाला दिया था।

Related Articles