Home » शांतनु नायडू बने टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर, इमोशनल पोस्ट में किया खुलासा

शांतनु नायडू बने टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर, इमोशनल पोस्ट में किया खुलासा

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के करीबी सहयोगी शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स का जनरल मैनेजर और हेड ऑफ स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता की टाटा मोटर्स से जुड़ी यादों का जिक्र किया।

शांतनु नायडू का इमोशनल पोस्ट

शांतनु नायडू ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ’मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड-स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के रूप में एक नया पद संभाल रहा हूं! मुझे याद है जब मेरे पिता टाटा मोटर्स प्लांट से सफेद शर्ट और नेवी पैंट पहनकर घर आते थे और मैं खिड़की पर उनका इंतजार करता था।’ उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

रतन टाटा के रहे हैं करीबी सहयोगी

शांतनु नायडू रतन टाटा के बेहद करीबी माने जाते हैं। वे पहले उनके पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं। शांतनु ने अपनी किताब ‘I Came Upon a Lighthouse’ में बताया है कि कैसे रतन टाटा के मार्गदर्शन में उन्होंने अपना करियर आगे बढ़ाया। शांतनु की मुलाकात रतन टाटा से तब हुई जब उन्होंने कुत्तों के लिए रिफ्लेक्टर कॉलर का एक प्रोजेक्ट शुरू किया। इस पहल से प्रभावित होकर रतन टाटा ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इसके बाद, 2018 में शांतनु रतन टाटा के असिस्टेंट बन गए और उनके साथ कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम किया।

कौन हैं शांतनु नायडू?

शांतनु नायडू एक इंजीनियर, लेखक और उद्यमी हैं। उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। वे ‘मोटोपॉज’ नामक एक सामाजिक पहल चला रहे हैं, जो सड़क पर रहने वाले कुत्तों की सुरक्षा से जुड़ी है। रतन टाटा के मार्गदर्शन में उन्होंने कई रणनीतिक प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।

नई जिम्मेदारी में क्या होगा रोल?

टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और हेड ऑफ स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के रूप में शांतनु कंपनी के महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसलों में योगदान देंगे। उनकी नई भूमिका इनोवेशन और बिजनेस डेवलपमेंट पर केंद्रित होगी।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की भरमार

शांतनु नायडू की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। कई उद्योग जगत की हस्तियों और उनके प्रशंसकों ने उनके नए पद के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles