जमशेदपुर: जुगसलाई के सुर्ती चौक पर कपड़ा खरीदने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आठ युवकों के एक समूह ने इस्लामनगर निवासी कपड़ा दुकानदार रहमत और उनके पिता परवेज पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दुकान में हुआ विवाद, घर लौटते वक्त हमला
रहमत की कपड़ों की दुकान साकची के संजय मार्केट में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इमरान नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ उनकी दुकान पर कपड़े खरीदने आया था। इस दौरान किसी बात को लेकर रहमत और युवकों के बीच बहस हो गई। आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया, लेकिन जाते-जाते युवकों ने रहमत को धमकी दी कि वे उसे रास्ते में देख लेंगे।
शाम को जब रहमत दुकान बंद कर अपने पिता परवेज के साथ घर लौट रहे थे, तभी जुगसलाई के सुर्ती चौक पर युवकों ने उन्हें घेर लिया और रहमत के पेट में चाकू से हमला कर दिया। पिता परवेज अपने बेटे को बचाने दौड़े तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया, जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया।
एक हमलावर पकड़ाया, पुलिस जुटी जांच में
घटना के दौरान शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर भागने लगे। हालांकि, भीड़ ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में कुल कितने लोग शामिल थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके।
एफआईआर दर्ज नहीं, पुलिस इंतजार में
जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में घायलों या उनके परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की तलाश जारी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है, जबकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read also Rural Healthcare : पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा