Home » Jamshedpur News : सावन की तीसरी सोमवारी : सूर्य मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पहली बार लागू हुई अर्घ्य प्रणाली

Jamshedpur News : सावन की तीसरी सोमवारी : सूर्य मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पहली बार लागू हुई अर्घ्य प्रणाली

Jharkhand Hindi News : सूर्य मंदिर में अर्घ्य प्रणाली से जलाभिषेक कर भक्तों ने बैंड-बाजे के बीच ‘हर हर महादेव’, ‘बोल बम’ के जयकारे लगाए।

by Rakesh Pandey
surya mandir
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पूर्वी सिंहभूम : सावन की तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से लाए गए गंगाजल के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे।

पहली बार अर्घ्य प्रणाली से हुआ जलाभिषेक

श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए इस बार मंदिर परिसर में अर्घ्य प्रणाली लागू की गई। इसके जरिए भक्तों को व्यवस्थित ढंग से जल चढ़ाने की सुविधा मिली।

भव्य कलश यात्रा और शिवमय माहौल

कार्यक्रम की शुरुआत हरि मंदिर के पास से भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। भक्तों ने बैंड-बाजे के बीच ‘हर हर महादेव’, ‘बोल बम’ के जयकारे लगाए और नृत्य करते हुए सूर्य मंदिर पहुंचे। पूरा वातावरण शिवमय हो गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, “यह आयोजन पिछले 18 वर्षों से लगातार हो रहा है। जो श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम नहीं जा पाते, उनके लिए यह स्थान वैकल्पिक तीर्थ बन चुका है।” उन्होंने भगवान शिव से सभी के सुख, समृद्धि और आरोग्यता की कामना की।

भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं

कार्यक्रम में शिव भक्त मंडल, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों ने जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

Read Also- Sawan Third Somwar 2025 : सावन की तीसरी सोमवारी : देवघर बाबा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, जलाभिषेक के लिए तीन किलोमीटर लंबी कतार

Related Articles

Leave a Comment