भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेलना है। इस मैच से पहले ही भारतीय टीम को एक बुरी खबर मिली है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू बुखार के कारण पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल को ठीक होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।
आखिरी समय तक करेंगे वेट – कोच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि शुभमन गिल को पहले मैच के लिए अभी रूल आउट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 36 घंटे का समय बचा हुआ है। मेडिकल टीम लगातार शुभमन गिल पर नजर बनाए हुए है। टीम गिल का वेट आखिरी समय तक करेगी, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
शानदार फार्म में है शुभमन
शुभमन गिल ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म दिखायी थी। गिल को आगामी टूर्नामेंट में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालों में से एक माना जा रहा है। गिल अब डेंगू की चपेट में आ गए हैं तो माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वो हिस्सा नहीं लेंगे।
कौन लेगा गिल की जगह?
जानकारी के मुताबिक अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं तो फिर भारतीय टीम में उनकी जगह ईशान किशन लेंगे। ईशान किशन मुख्य रूप से ओपनर हैं, लेकिन वो वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। अगर गिल बाहर हुए तो फिर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
वॉर्म अप मैच नहीं खेल पायी टीम इंडिया
टीम इंडिया बिना अभ्यास मैच खेले वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेलने पहुंचेगी। भारतीय टीम को इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने वॉर्म-अप मैच खेलने थे, लेकिन ये दोनों ही मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। भारतीय टीम अपने टीम संयोजन को चेक नहीं कर पाई।
दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमें मैच की जोरदार तैयारियों में जुटी हैं। भारत अपने मेजबान होने का फायदा उठाते हुए जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा। हालांकि, शुभमन गिल की कमी उसे खल सकती है। भारतीय फैंस को इंतजार रहेगा कि उनका उभरता हुआ स्टार बैटर गिल कितनी जल्दी मैदान में लौटेंगे।
एशिया कप में खेली थी शानदार पारी
भारत के लिए पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में लगातार रन बनाने का काम कर रहे हैं। वह एशिया कप में भी भारत के लिए कई शानदार पारी खेलने में सफल रहे थे। गिल से इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बहुत सारी उम्मीदें हैं। अगर शुभमन डेंगू की वजह से पहले मैच से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका होगा। गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और उनके फार्म का फायदा भारतीय टीम उठाना चाहेगी।
दो दावेदार है मौजूद
इसके लिए ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में दो दावेदार मौजूद हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट बाएं हाथ के इशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकती है। वहीं, केएल राहुल को मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है.इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम तीन स्पिनर्स- रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, और कुलदीप यादव के साथ उतर सकती है, क्योंकि चेन्नई के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।