

RANCHI : रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने लगभग दो लाख रुपये लूट लिए। यह घटना सिल्ली-टीकर पथ पर बंता सोनारटोला के पास स्थित सीएसपी केंद्र पर हुई। केंद्र संचालक राजेश कुमार कोइरी ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 9 बजे केंद्र खोला और निजी कार्य से बाहर निकल गए। उन्होंने अपने स्टाफ सोनू मंडल को केंद्र की जिम्मेदारी सौंप दी थी। करीब 10 बजे तीन युवक एक बाइक से केंद्र पहुंचे और पैसे निकालने की बात कहने लगे। जब सोनू मंडल ने आधार कार्ड मांगा, तो उनमें से एक युवक ने रिवॉल्वर तान दी और रुपये निकालने को कहा।

इस दौरान दो अपराधी अंदर घुस गए और तीसरे ने बाहर से शटर बंद कर दिया। अंदर मौजूद अपराधियों ने केंद्र में रखे लगभग दो लाख रुपये और सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड करने वाला डीवीआर भी जब्त कर लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक बाइक से फरार हो गए। कुछ देर बाद किसी तरह शटर खोलकर बाहर निकले सोनू मंडल ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी। लेकिन तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे। घटना की सूचना पर सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर और इंस्पेक्टर हंसे उरांव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

