Giridih : गिरिडीह पुलिस ने सोमवार को चोरी की चांदी के साथ एक व्यक्ति हजरत अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसकी कार से पुलिस को एक करोड़ रुपये कीमत की चांदी मिली है। इसमें चांदी के जेवरात और चांदी की छह सिल्लियां शामिल हैं।
एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने सोमवार को बताया कि चांदी की सिल्लियों का वजन 32 किलोग्राम से अधिक है। इसके अलावा, चांदी के जेवरात में पायल, बिछिया, चेन, ब्रेसलेट, पान पत्ता आदि शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धनवार में चोरी की चांदी बेचे जाने की आशंका है। एक व्यक्ति ज्वेलरी शॉप पर चोरी की चांदी बेचने की फिराक में है।
धनवार का रहने वाला है आरोपी
इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी की और हजरत अंसारी की डिजायर कार से चोरी की चांदी बरामद की गई। जिस टीम ने छापामारी की है, उसका नेतृत्व एसडीपीओ कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। चोरी की घटना में शामिल गिरोह के सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा
Read Also: Giridih News : गिरिडीह में फांसी के फंदे से लटकी मिली मां और बेटी की लाश, खुदकुशी मानकर चल रही पुलिस

