Simdega (Jharkhand) : झारखंड की सिमडेगा जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब के एक बड़े खेप को पकड़ा है। पुलिस ने एक बंद कंटेनर वाहन से एक करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से एक कंटेनर में अवैध शराब भरकर राउरकेला और सिमडेगा के रास्ते पटना (बिहार) ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने वाहन को लगातार ट्रैक करना शुरू किया।
फर्जी चालान ने खोली पोल
टीम ने रांची-राउरकेला मुख्य मार्ग पर बीरू स्थित पुलिस कैंप के पास अवैध शराब से लदे कंटेनर को रोक लिया। जैसे ही वाहन रुका, उसका सहचालक चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। वाहन में लदे सामान के बारे में पूछने पर चालक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कपास का एक फर्जी चालान बिल प्रस्तुत किया।
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 1,115 पेटियों में कुल 40,052 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई। चालक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वे यह खेप पंजाब से पटना ले जा रहे थे। गिरफ्तार चालक की पहचान पंजाब के मोगा जिले के गिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने कंटेनर समेत पूरी शराब को जब्त कर लिया है और सिमडेगा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Also Read: