Home » पानी लेने गए थे बहन-बहनोई, चलती एंबुलेंस में अगवा कर किया दुष्कर्म

पानी लेने गए थे बहन-बहनोई, चलती एंबुलेंस में अगवा कर किया दुष्कर्म

आरोपियों ने किशोरी को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी, एंबुलेंस में किशोरी को रातभर बंधक बनाकर रखा गया और फिर भोर में गांव के सुनसान रास्ते में फेंककर आरोपी फऱार हो गए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भोपालः मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से चलती एंबुलेंस के भीतर एक किशोरी से रेप का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, युवती एंबुलेंस से अपने मामा के घर जा रही थी। उसी बीच युवती को बदमाशों ने बंधक बना लिया और रेप के बाद एकक सुनसान इलाके में छोड़ दिया।

पहले से ही फिराक में थे बदमाश
खबर है कि युवती एंबुलेंस से अपने मामा के घर जा रही थी। उसके साथ उसकी बहन और जीजा भी थे। जैसे ही उसकी दीदी और जीजा पानी लेने के लिए एंबुलेंस से नीचे उतरे वैसे ही आरोपियों ने किशोरी को बंधक बना लिया। शायद बदमाश पहले से ही इस फिराक में थे।

पूरी रात बनाए रखा बंधक, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके बाद युवती को एंबुलेंस में ही रातभर बंधक बनाकर रखा औऱ उसके साथ रेप किया। और फिर सुबह गांव के सुनसान जगह में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना में अब तक शामिल 4 आरोपियों पर रेप, अपहरण की गंभीर धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

एंबुलेंस के ड्राइवर समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
साथ ही एंबुलेंस के ड्राइवर समेत 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पूरा मामला मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि 108 एंबुलेंस से किशोरी अपने मामा के घर घूमने के लिए निकली थी। साथ में रिश्ते में लगने वाले उसके बहन और बहनोई भी थे।

एंबुलेंस में पहले से ही ड्राइवर के साथ मौजूद था परिचित
एंबुलेंस में पहले से ही एक परिचित और ड्राइवर मौजूद थे। रास्ते में किसी जगह पर युवती की बहन पानी लेने के लिए एंबुलेंस से नीचे उतरी। महिला के पीछे-पीछे बहनोई भी चला गया और इसी मौके का फायदा उठाकर एंबुलेंस में सवार आरोपियों ने किशोरी को बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे पहाड़ी गांव ले गए, जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने किशोरी को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने एंबुलेंस में किशोरी को रातभर बंधक बनाकर रखा और फिर भोर में गांव के सुनसान रास्ते में फेंककर फऱार हो गए।

घर पहुंचने पर किशोरी ने बताई पूरी दास्तां
इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना 22 नवंबर की है। वारदात की अगली सुबह जब युवती अपने घर पहुंची तो उसने अपनी मां से सारी बातें शेयर की। इसके बाद ही पुलिस ने 25 नवंबर को मामला दर्ज किया। इक रेप केस में पीड़िता के अनुसार, राजेश केवट, वीरेंद्र चतुर्वेदी, रामायण केवट और मंजू केवट को आरोपी बनाया गया है।

एंबुलेंस चालक भी था अपराध में शामिल
अब तक पुलिस ने 2 आरोपियों राजेश केवट और वीरेंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इनमें एंबुलेंस चालक भी शामिल है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की। एंबुलेंस में वारदात को अंजाम देने वाले पहले से किशोरी के परिचित थे।

Related Articles