फिल्म | स्काई फोर्स |
रेटिंग्स | 4.5 स्टार्स |
डायरेक्टर | संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर |
स्टारकास्ट | अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर |
कहां देखें | सिनेमाघर |
फिल्म अवधि | 125 मिनट |
अक्सर प्रेस को फिल्म रिलीज से पहले दिखाई जाती है लेकिन इम्बार्गो सेट कर दिया जाता है, यानी रिव्यू तब ही बाहर आएगा जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। लेकिन ये फिल्म इतनी मजबूत है कि मेकर्स ने कोई इम्बार्गो नहीं रखा है। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन हम फिल्म देख चुके हैं। कैसी है ये फिल्म हम आपको बताते हैं।

स्काई फोर्स का नाम उस मिशन पर है, जो हिन्दुस्तान एयर फोर्स टुकड़ी ने पाकिस्तान के एक एयर बेस पर हमला करने के लिए रखा था, मिशन स्काई फोर्स। ये कहानी 1965 के इंडियन-पाकिस्तान एयर वॉर की है। जहां पर के.ओ.आहूजा (अक्षय कुमार) ने अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के एयर बेस पर जवाबी हमला किया था। वहीं इस दौरान टी विजया (वीर पहाड़िया) मिसिंग इन एक्शन हुए। इसके बाद क्या कुछ हुआ, उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
वीर पहाड़िया का बॉलीवुड डेब्यू धमाकेदार है। वीर ने बहुत अच्छा काम किया है। फिल्म में कई सीन्स हैं, जहां पर वो छा गए हैं। वहीं अक्षय कुमार एक दमदार एक्टर हैं और एक बार फिर से उन्होंने ये बात साबित कर दी है। अक्षय कुमार की डायलॉग डिलीवरी शानदार है और वो कमाल करते दिखते हैं। वहीं शरद केलकर छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुए हैं। कम स्क्रीनटाइम के बाद भी वो उम्दा दिखते हैं। हालांकि निमरत कौर और सारा अली खान का काम बेहतर हो सकता था।
संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर का बतौर डायरेक्शन काम बढ़िया है। टेक्नीकली ये फिल्म काफी मजबूत है। तकनीकी तौर पर इस फिल्म में कोई चूक नहीं दिखती है, दोनों डायरेक्टर ने मिलकर अच्छा काम किया है। स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी, वीएफएक्स बढ़िया है एयूए एडिटिंग काफी क्रिस्पी है, जबरदस्ती एक भी सीन नहीं खींचा है। फिल्म का म्यूजिक औसत है।
स्काई फोर्स, अभी तक रिलीज हुईं 2025 की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होती है। एक ओर जहां ये फिल्म आपका मनोरंजन करती है, तो दूसरी ओर एयरफोर्स की बहादुरी की गाथा भी आप तक लाती है। हमारी तरफ से इसे चार स्टार्स। इसे आपको पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए। इसे आप परिवार के छोटे बड़े सदस्य के साथ ही दोस्तों संग भी एंजॉय कर सकते हैं।