गोड्डा : गोड्डा शहर के शिवपुर मोहल्ला के निवासी सह बीएसएनएल के जेटीओ नीलकंड मंडल की 19 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी को कोटा में मौत हो गई है। घटना बीते एक सितंबर की अल सुबह की है। पुत्री की मौत पर नीलकंठ मंडल ने कोचिंग संस्थान पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते वहां के प्रशासन से शिकायत दर्ज करवाई है।
नीलकंठ मंडल ने कहा कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मां-बाप खुद से हजारों किलोमीटर दूर अपने बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए भेजते हैं और जब इलाज के अभाव के कारण संतान की मृत्यु हो जाती है, तो घर पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है। बीएसएनएल के जेटीओ मंडल ने भी अपनी लाडली पुत्री स्नेहा कुमारी को आईआईटी की तैयारी करने के लिए कोटा भेजा था।
वहां बीते एक सितंबर की अल सुबह डेंगू की वजह से मल्टी ऑर्गन फेल हो जाने से स्नेहा की मौत हो गई। शनिवार को माता-पिता अपनी पुत्री स्नेहा का शव लेकर गोड्डा आ रहे हैं। शनिवार देर रात तक शव के गोड्डा पहुंचने की संभावना है। स्नेहा की मौत की खबर सुनने के बाद यहां स्वजनों में मातम छा गया है।
आइआइटी के लिए कोटा में कोचिंग कर रही छात्रा की डेंगू से मौत
स्नेहा के मामा संजय कुमार ने बताया स्नेहा कोटा में लॉज में रह रही थी। बीते 30 अगस्त की रात को उसकी तबीयत खराब हुई। देर रात उससे फोन पर बात भी हुई। उसके बाद उसे कोटा के एक निजी क्लीनिक के आइसीयू में भर्ती करवाया गया। कहा कि इलाज में लापरवाही बरती गई है। बहुत तेज बुखार में स्लाइन चढ़ाया गया।
31 अगस्त की रात करीब 1:30 बजे उसे वेंटिलेटर में दिया गया। शुक्रवार की अल सुबह 4:40 बजे उसकी मौत हो गई। मां पिता दोनों यह हृदय विदारक सूचना पर फौरन कोटा पहुच गए, लेकिन अपनी लाडली को जीवित नहीं देख पाए।
स्नेहा भारती जून 2022 से कोटा मे रहकर आइआइटी की तैयारी कर रही थी। वह कोटा मे तालवंडी इलाके मे रहती थी। पिछले पांच दिनो से बीमार चल रही थी।
वह डेंगू व स्क्रर्ब टाइफ से पीड़ित थी। दो दिन पहले उसे इलाज के दौरान इंदिरा विहार स्थित निजी हॉस्पिटल लाया गया। वहां उसे वेंटीलेटर पर रखा गया। मल्टी ऑर्गन फेल होने की वजह से उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने कहा कि कोटा मे देशभर के विद्यार्थी पढ़ने जाते है। वहां विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि और किसी बच्चे के साथ ऐसी घटना नहीं हो।
READ ALSO : 12 हजार के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री के घर में चली गोली, बेटे के पिस्तौल से उसी के दोस्त की हत्या