जमशेदपुर/Sonari Adarsh Society: लंबे समय से विवादों में चल रहे सोनारी स्थित आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबन समिति लिमिटेड के निदेशक मंडल का चुनाव कराने का आदेश आ गया है। झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से जारी आदेश का अनुपालन करते हुए धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को दो माह के अंदर चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
बताया जाता है कि इस मामले में अलग-अलग पक्षों की ओर से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गई। इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट की ओर से सभी पुराने विवाद और दावे पर समग्र रूप से सुनवाई करते हुए एसडीओ को चुनाव कराने का आदेश दिया था। मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद विवाद के अंतिम रूप से निपटारे के बाद एसडीओ की तरफ से निर्देश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था कायम रखते हुए चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाए।
Sonari Adarsh Society: 6 जून के बाद कभी हो सकता चुनाव
बताया जा रहा है कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संचालित हो रही है। आगामी 6 जून को मतगणना का परिणाम आ जाएगा। इसके बाद कभी भी सोसाइटी का चुनाव कराया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो सोसाइटी के विवाद में बार-बार अलग-अलग पक्षों की ओर से लगातार एसडीओ से शिकायत की जा रही थी। आरोप लगाया जा रहा था कि दूसरा पक्ष विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों को एसडीओ कार्यालय बुलाकर पूरे मामले की सुनवाई की गई।
सोसाइटी के तय नियमों के अनुसार ही होंगे चुनाव
विधि विशेषज्ञों की मानें तो आदर्श सोसाइटी का यह चुनाव सोसाइटी के तय नियमों के अनुसार ही होगा। यह पूरी तरह हाई कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश के अनुसार संचालित किया जाएगा। इससे पूर्व निर्धारित सारे विवाद स्वत: समाप्त मान लिए जाएंगे।
READ ALSO : मनी लॉन्ड्रिंग का मामला : ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के परिसर में की छापेमारी


