Home » Chaibasa Crime News : सोनुवा में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

Chaibasa Crime News : सोनुवा में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand Hindi News : एक साल पहले ही दुर्गा चरण ताती और दीपिका की शादी हुई थी। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

by Rajeshwar Pandey
चाईबासा आत्महत्या
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Sonuva suicide case : चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सोनुवा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

West Singhbhum married woman hanging : पंखे से फंदे से लटकी मिली दीपिका

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनुवा थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव के टोको टोला निवासी दुर्गा चरण ताती की 19 वर्षीय पत्नी दीपिका केसरी के शव को उसके अपने घर में रविवार को शाम पंखे से फंदे के सहारे लटका पाया गया। उसके आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है।

पति के घर पहुंचने पर अंदर से बंद मिला दरवाजा

घटना के बारे में लोगों को उस समय जानकारी हुई जब दीपिका का पति घर पहुंचा। जब वह दुकान बंद करके घर वापस आया तो घर का दरवाजा बंद था। उसने अपनी पत्नी को काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद आसपास के लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़कर जब घर में प्रवेश किया तो शव पंखे से लटक रहा था।

married woman death investigation : रात को दी गई सूचना, सुबह पहुंची पुलिस

इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सोनुवा थाना पुलिस को दी। लेकिन नक्सली क्षेत्र होने के कारण पुलिस रात में घटनास्थल नहीं पहुंच सकी। सोमवार को सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया।

Chaibasa news : आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही पुलिस

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल पाया। इधर सूत्रों के अनुसार पति-पत्नी का साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद ही पति दोपहर में खाना खाने के बाद दुकान गया। उसके बाद पत्नी ने आवेश में आकर आत्महत्या कर ली।

Husband Wife Dispute : एक साल पहले हुई थी शादी

आसपास के लोगों ने बताया कि एक साल पहले ही दुर्गा चरण ताती और दीपिका की शादी हुई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा। पुलिस पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद सहित अन्य एंगल को लेकर भी अपनी जांच कर रही है।

Read Also- Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में डंपर की चपेट में आकर युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

Related Articles

Leave a Comment