Home » Tatanagar Train Cancellation : टाटानगर से चलने व गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, कई रद्द व डायवर्ट

Tatanagar Train Cancellation : टाटानगर से चलने व गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, कई रद्द व डायवर्ट

by Anand Mishra
Tatanagar train cancellation and route diversion
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने टाटानगर से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इन बदलावों में कुछ ट्रेनों का रद्द होना, रूट बदलना और प्रस्थान समय में परिवर्तन शामिल है। रेलवे ने रविवार को यह जानकारी दी।

इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

  • टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18601) : 22 अगस्त 2025 को यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से डायवर्ट की जाएगी। यह अब चंद्रपुरा–गिरिडीह–गोविंदपुर रोड–मुरी होकर हटिया पहुंचेगी।
  • बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (18184) : 24 अगस्त 2025 को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 90 मिनट विलंब से बक्सर से रवाना होगी।
  • बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504) : 19, 21 और 22 अगस्त को यह ट्रेन गोमो से ही शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होगी, जिससे गोमो और हटिया के बीच इसकी सेवा रद्द रहेगी।
  • जगन्नाथपुर-धनबाद-जगन्नाथपुर एक्सप्रेस (18019/18020) : 18 से 22 अगस्त तक और 24 अगस्त को यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से ही चलेगी, जिससे बोकारो स्टील सिटी और धनबाद के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।

मेमू पैसेंजर सेवाओं पर भी असर

  • आद्रा-वाआ-आद्रा (68077/68078) मेमू पैसेंजर 18 अगस्त से 24 अगस्त तक यह ट्रेन रद्द रहेगी।
  • आसनसोल-आद्रा-आसनसोल (68046/68045) मेमू पैसेंजर 24 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • टाटा-आसनसोल-बराभूम (68055/68060) मेमू पैसेंजर 19 अगस्त को आद्रा से ही शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी, जिससे आद्रा और आसनसोल के बीच सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

यात्रियों से रेलवे की अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Also Read : Tata Steel Vijay-II mine lease ends : टाटा स्टील की विजय-टू खदान की लीज समाप्त, हजारों पर बेरोजगारी का खतरा

Related Articles

Leave a Comment