Home » Chicago International Airport : अचानक रनवे पर आ गए दो विमान, फिर पायलट ने यूं बचाई सैकड़ों लोगों की जान

Chicago International Airport : अचानक रनवे पर आ गए दो विमान, फिर पायलट ने यूं बचाई सैकड़ों लोगों की जान

एयरपोर्ट के रनवे पर अचानक हुई, इस घटना से प्लेन में बैठे सभी यात्री सहम गए, लेकिन कुछ समय बाद ही सब कुछ सामान्य हो गया।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: अमेरिका के शिकागो स्थित शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टला, जब एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर दूसरी फ्लाइट आ गई। उस समय पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान में सवार सैकड़ों लोगों की जान बचा ली। चालक ने विमान को रनवे पर लैंडिंग के बजाए टेकआफ कराया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

इस तरह टला एक बड़ा हादसा

अमेरिका के शिकागो में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक रनवे पर साउथवेस्ट एयरलाइन का विमान लैंड करने ही वाला था तभी उस फ्लाइट के पायलट की नजर रनवे पर पड़ी, जहां एक जेट विमान टेकऑफ की तैयारी कर रहा था। स्थिति को देखते हुए पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और उसने विमान को लैंड कराने की जगह टेक ऑफ कराया।

घटना से सहम गए यात्री

एयरपोर्ट के रनवे पर अचानक हुई, इस घटना से प्लेन में बैठे सभी यात्री सहम गए, लेकिन कुछ समय बाद ही सब कुछ सामान्य हो गया। इसमें किसी भी यात्री या क्रू- मेंबर के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जिसमें एक ही रनवे पर दो फ्लाइट आमने-सामने आ गई थी।

एयरलाइन कंपनी ने क्या कहा?

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 सुरक्षित रूप से उतरी। चालक दल ने एक अन्य विमान के रनवे पर आने के बाद संभावित टकराव से बचने के लिए सावधानी के तौर पर दोबारा उड़ान भरी। चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया। बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है।

बता दें कि हाल ही में अमेरिका में कई विमान दुर्घटनाएं घटी हैं। 6 फरवरी को अलास्का में कम्यूटर प्लेन का क्रैश भी शामिल है, जिसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। 26 जनवरी को, वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर एक आर्मी हेलीकॉप्टर और एक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में टक्कर हो गई, जिससे दोनों पर सवार 67 लोगों की मौत हो गई।

Read Also- Road Accident Pratapgarh : यूपी के प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में झारखंड के चार युवकों की मौत

Related Articles