Home » जाली नोट की तस्करी मामले में SP नेता गिरफ्तार, 4 अपराधी अब भी फरार

जाली नोट की तस्करी मामले में SP नेता गिरफ्तार, 4 अपराधी अब भी फरार

UP Forged Currency Gang: जाली नोटों की तस्करी के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 समाजवादी पार्टी के नेता का भी नाम शामिल है। दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरफ्तार 10 लोगों के साथ सपा (SP) की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रफी खान ‘बबलू’ का नाम भी शामिल है। रफी खान को इस समूह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। ये सभी नेपाल-यूपी-बिहार के बॉर्डर क्षेत्र में जाली नोटों की तस्करी (Forged currency) करने वाले गिरोह से जुड़े थे। आरोप है कि रफी नेपाल के रास्ते प्रिंटर और स्कैनर की मदद से जाली नोटों का कारोबार करता था। इसी कड़ी में सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नौशाद खान का भी नाम सामने आया है।

गिरफ्तार हुए लोगों के नाम
औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान, परवेज इलाही, शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन, रेहान खान, रफी खान, हाशिम खान और सिराज हशमती। इनके अलावा 4 अन्य आऱोपी फरार चल रहे है। इसमें बिहार निवासी जितेंद्र यादव, गोपालगंज के मनीष कुमार और करुद्दीन का नाम भी शामिल है।

कुशीनगर के तमकुही राज थाना क्षेत्र से पुलिस ने 5.62 लाख के नकली नोट, 1.10 लाख रुपए के असली नोट और 3000 नेपाली करेंसी के साथ 10 देशी कट्टे, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिमकार्ड सहित 26 तरह के फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से खरीदे हुए सिम बरामद किए गए है।

‘फर्जी’ फिल्म से ली प्रेरणा
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया 4 फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर ‘शाहिद कपूर‘ की ‘फर्जी‘ नाम की एक फिल्म भी आई थी। बदमाशों ने इसी फिल्म से प्रेरणा ली है। बीते दिनों गुजरात के सूरत से भी ऐसी खबर आई थी, जहां ऑनलाइन क्लोदिंग स्टोर के भीतर जाली नोट छापे जा रहे थे।

फरार आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि अभी चार आरोपी फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके, इसके लिए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles