Home » स्पेन के PM पहली बार गुजरात दौरे पर, मोदी संग TATA एयरबस प्लांट का किया उद्घाटन

स्पेन के PM पहली बार गुजरात दौरे पर, मोदी संग TATA एयरबस प्लांट का किया उद्घाटन

पीएम मोदी अमरेली में 4900 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का भी उद्घाटन करेंगे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान गुजरात के वडोदरा पहुंच चुके हैं। यहां वो टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (TASL) के संयुक्त उपक्रम का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम से पहले स्पेन के पीएम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अमरेली में 4900 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का भी उद्घाटन करेंगे।

TASL प्लांट का करेंगे उद्घाटन

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को तड़के सुबह स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज वडोदरा पहुंच चुके हैं। सांचेज की फ्लाइट रविवार रात लगभग 1.30 बजे पहुंची। वापस स्पेन जाने से पहले मंगलवार को उनका मुंबई दौरा भी संभावित है। वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर TASL का उद्घाटन करने के पश्चात सांचेज पीएम मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे।

लक्ष्मी विला पैलेस में करेंगे लंच

एयरपोर्ट से लेकर TASL तक 2.5 किलोमीटर के रास्ते में रोड शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने हैं। दोनों देशों के नेता ऐतिहासिक लक्ष्मी विला पैलेस भी जाएंगे, जहां विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित एक द्विपक्षीय बैठक में भी भाग लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मोदी और सांचेज अपने-अपने गंतव्य पर जाने से पहले लक्ष्मी विला में ही दोपहर का भोजन करेंगे।

बुधवार को रवाना होंगे पेड्रो सांचेज

विदेश मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए शेड्यूल के अनुसार, बुधवार के दोपहर 12.30 बजे तक सांचेज स्पेन के लिए रवाना हो जाएंगे। वडोदरा में मोदी और सांचेज संयुक्त रूप से टीएएस द्वारा सी-295 विमान के निर्माण के लिए कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे, जो कि भारत में सैन्य विमानों के लिए पहली निजी क्षेत्र की एयरक्राफ्ट होगी।

40 विमानों के निर्माण का जिम्मा TASL पर

समझौते के तहत वडोदरा के टीएएसएल परिसर में 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण होना है, जबकि एविएशन एक्सपर्ट एय़रबस द्वारा 16 विमानों की डिलीवरी सीधे की जाएगी। 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टीएएसएल की होगी, जिसके तहत निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण औऱ योग्यता, विमान की लाइफ टाइम डिलीवरी और मेंटेनेंस तक की सारी जिम्मेदारी शामिल है। यह भारत में सैन्य विमानों के लिए पहली प्राइवेट सेक्टर की फाइनल एसेंबली लाइन होगी।

टाटा के अलावा पब्लिक सेक्टर की अग्रणी डिफेंस कंपनियां जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स के अलावा निजी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम अद्यम भी इस काम में सहयोगी होंगे। पीएम मोदी ने 2022 में फाइनल एसेंबली लाइन की नींव रखी थी।

4900 करोड़ की परियोजना की आधारशिला रखेंगे मोदी

पीएम मोदी अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का अद्घाटन करेंगे। यह परियोजना पीपीपी मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच साझे समझौते के तहत बनाया जाएगा। खबरों के असार, यह बांध 4.5 करोड़ लीटर पानी रोक सकता था, लेकिन इसकी गहराई बढ़ाए जाने के बाद से इसकी क्षमता 24.5 करोड़ लीटर हो गई है। इससे आसपास के कुओं और सूपों में भी जलस्तर बढ़ गया है। इससे आसपास के किसानों को बेहतर सिंचाई की व्यवस्था में मदद मिलेगी।

पीएम आज 4900 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके तहत राज्य के जिलों में 2800 करोड़ की लागत से सड़क परियोजनाओं का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसमें एनएच 151, एनएच 151(ए), एनएच 51 और जूनागढ़ बाईपास के विभन्न खंडों में फोरलेन बनाना भी शामिल है।

Related Articles