धनबाद : रेलवे ने धनबाद से सूरत के टर्मिनल स्टेशन उधना के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। धनबाद रेल मंडल की ओर से यह प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही रेलवे बोर्ड 03327-03328 धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन की घोषणा करेगा।
धनबाद-एलटीटी स्पेशल रद्द होने के बाद रेक का होगा सदुपयोग
रेलवे ने हाल ही में धनबाद-एलटीटी स्पेशल ट्रेन (03327/03328) के सभी फेरों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। ट्रेन के मुंबई से लौटने के बाद उसकी रेक को 87 घंटे तक बेकार खड़ा रखना पड़ता था। अब इस रेक का उपयोग कर धनबाद से उधना के बीच नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
रूट और समय तय, भुसावल के आगे उधना की ओर मुड़ेगी ट्रेन
धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन धनबाद से भुसावल तक पुराने रूट (धनबाद-एलटीटी) पर चलेगी और उसके बाद भुसावल से जलगांव होते हुए उधना पहुंचेगी। उधना स्टेशन, सूरत का टर्मिनल स्टेशन माना जाता है और इससे सूरत स्टेशन की दूरी केवल 4 किलोमीटर है।
सूरत जाने वाले यात्रियों को मिलेगा नया विकल्प
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव होगा कम
धनबाद होकर फिलहाल सिर्फ एक ट्रेन – मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस ही चलती है, जो सप्ताह में केवल एक दिन चलती है। बुकिंग खुलते ही इसके सभी टिकट दो माह पहले ही फुल हो जाते हैं। धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को सूरत तक पहुंचने का नया विकल्प मिलेगा।
झारखंड-बिहार के प्रवासी मजदूरों को मिलेगा सीधा कनेक्शन
सूरत के टेक्सटाइल और डायमंड उद्योगों में काम करने के लिए हर सप्ताह धनबाद, गिरिडीह, बोकारो और संताल परगना से हजारों मजदूर सूरत जाते हैं। अब नई ट्रेन की सुविधा से इन क्षेत्रों के प्रवासियों को बड़ा राहत मिलेगा।
ट्रेन में होंगी स्लीपर और एसी कोच, हर वर्ग के यात्री कर सकेंगे सफर
धनबाद डिवीजन के अनुसार, ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी बोगी जोड़ी जाएंगी, ताकि हर वर्ग के यात्री आरामदायक सफर कर सकें। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और कम भीड़भाड़ वाले वैकल्पिक रूट से चलेगी।


